16 May 2024 Rashifal : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, Aaj Ka Rashifal
जाने आज दिनांक 16 May 2024 का Rashifal | Rashifal 16 May 2024 | Kal Ka Rashifal 16 May 2024 | Horoscope Tomorrow | Horoscope today in hindi | rashifal 2024 in hindi | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal | Daily Horoscope | Kal Ka Rashifal

16 May 2024 Rashifal | Today Horoscope in Hindi | Horoscope Tomorrow 16 May 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। Daily Horoscope, Kal Ka Rashifal, Aaj Ka Rashifal, Astrology, Daily Horoscope Today, Today Rashifal, Vogue Horoscope, Weekly Horoscope पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…
मेष राशिफल (Aries Horoscope)
नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर में काम से काम रखें तो अच्छा रहेगा अन्यथा, किसी कारण से कोई कार्य बिगड़ सकता है और आपकी डांट पड सकती है जिसके कारण बात बिगड़ सकती है. आपकी सेहत की बात करें तो आप मोबाइल या लैपटॉप पर अधिक काम ना करें, मोबाइल या लैपटॉप पर अधिक कार्य करने के कारण आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आंखों में दर्द या सर दर्द इत्यादि से परेशान हो सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने ऑफिस में थोड़ा सा सावधान रहे. लोगों से अधिक बातें ना करें और राजनीति से दूर रहे अन्यथा, ऑफिस की राजनीति में आप फस सकते हैं. इसीलिए आप अपने दफ्तर में काम से कम बातचीत करें तो अच्छा रहेगा. आपकी सेहत की बात करें तो कल आपकी सेहत नरम रहेगी. आपको मौसम में बदलाव के कारण खांसी, जुकाम, बुखार इत्यादि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातको की बात करें तो कल आपके व्यापार में कोई बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. य
मिथुन (Gemini Horoscope)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके कार्यक्षेत्र में आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं, जिन्हें पूरा करने की आप बहुत समय से कोशिश कर रहे थे. सेहत की बात करें तो गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें तथा ऊँचे नीचे पर चलने से भी बचे अन्यथा, आपका पैर फिसल सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल व्यापार में आपको हानि हो सकती है, जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है, परंतु धीरे-धीरे सभी परिस्थितिया आपके फेवर में रहेंगी और आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा.
कर्क (Cancer Horoscope)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, तो आपके दफ्तर में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है, , जिसको सुनकर आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. . आप अपने बॉस के साथ में तालमेल बनाकर चले, तो आपका प्रमोशन भी हो सकता है. आपकी सेहत की बात करें, तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा, . परंतु कल आपका मन थोड़ा सा आर्थिक तंगी तंगीके कारण परेशान रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो व्यापारी अपने व्यापार में थोड़ा सा सावधान रहें, .किसी भी प्रकार का कोई नया कार्य शुरू करने से बचे, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Also Read: Janeu Sanskar: क्या होता है जनेऊ संस्कार? जाने इसके वैज्ञानिक महत्व
सिंह (Leo Horoscope)
आपके दफ्तर में आपका कामकाज बिल्कुल ठीक चलेगा. आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं रहेगी. आपके बांस भी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. आपकी सेहत की बात करें, तो स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं और आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है. आप किसी भयंकर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो छोटे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए आप अपने व्यापार में बहुत अधिक सावधान रहे तथा किसी की बातों में आकर कोई गलत कार्य न करें.
कन्या (Virgo Horoscope)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, तो आपके दफ्तर में आपका दिन अच्छा रहेगा. आपके अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे, वह आपका प्रमोशन कर सकते हैं. सेहत की बात करें, तो आपका स्वास्थ्य है, थोड़ा सा नरम रहेगा. मौसम में होने वाली बीमारियों के कारण आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं, जिसके कारण आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है. अपनी पुरानी बीमारियों को लेकर भी आप सावधान रहें. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है, जिसके कारण आपका मन बहुत दुखी हो सकता है. जीवनसाथी के साथ आपकी बहस हो सकती है.
तुला (Libra Horoscope)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, तो कल आपके दफ्तर में आपके बॉस आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. आप चुपचाप अपनी गलतियों को सुनते रहे और बाद में इसके लिए माफी भी मांगे तो आपकी बात संभाल सकती है अन्यथा आपके बॉस आपकी गलतियों गिना सकते हैं. आपकी सेहत की बात करें, तो वैसे तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु किसी कारण से आपको आंखों में परेशानी हो सकते हैं. लैपटॉप पर कार्य करते समय या फोन पर काम करते समय चश्मा अवश्य पहनें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो मिठाई का व्यापार करने वाले जातकों को बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है. कोई बड़ा आडर आ सकता है, जिसको पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.
वृश्चिक (Scorpio Horoscope)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, तो नौकरी में आपका समय अच्छा रहेगा. सेहत की बात करें, तो आपके पिताजी या माताजी के जोड़ों का दर्द बहुत अधिक परेशान कर सकता है, इसलिए आप अच्छे से डॉक्टर को दिखाकर दवाइयां खिलाये, तभी उन्हें आराम पड़ेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो आपको आपके व्यापार में लाभ की प्राप्ति हो सकती है. छोटे व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. छात्रों की बात करें, तो छात्र अपनी पढ़ाई पर बहुत अधिक ध्यान दें. यदि आप अपने घर से बाहर निकले तो अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर ही निकले, आपका बिगड़ा हुआ कार्य भी बन सकता है. युवा जातकों की बात करें, तो तक कल अपने करियर पर पूरा फोकस बनाए रखें, तभी जीवन में सफलता की प्राप्ति हो सकती है.
Also Read: नाम के पहले अक्षर से ऐसे जाने अपनी राशि, सभी 12 राशियों के चिन्ह जाने
धनु (Sagittarius Horoscope)
नौकरी करने वाली जातकों की बात करें, तो आईटी सेक्टर में काम करने वाले लोगों को नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. आपकी सेहत की बात करें, तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करेंगे. यदि आप अपने व्यापार में कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए सही समय रहेगा, आपके व्यापार में आपको उन्नति की अवसर प्राप्त हो सकते हैं. यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो आपका पार्टनर भी पूरा साथ देगा. विधार्थियो की बात करें, तो यदि आप किसी प्रकार का विशेष कोचिंग लेना चाहते हैं, तो जल्दी से जल्दी अपना एडमिशन करा ले अन्यथा, सारी सीटें फुल हो सकती हैं.
मकर (Capricorn Horoscope)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, तो कल आप अपने दफ्तर के कार्यों में इतनी अधिक बिजी रहेंगे कि आपको शाम के समय में थकान महसूस हो सकती है. आपकी सेहत की बात करें, तो यदि आप मादक पदार्थ का सेवन करते हैं, तो उनसे दूरी बनाकर रखें अन्यथा आपके लिवर या किडनी पर उसका बुरा असर पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो व्यापारियों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार से संबंधित सभी कार्यों को समय से पूरा रखें, कानूनी कार्यवाही हो सकते हैं, इसीलिए आप अपने व्यापार को लेकर थोड़ा सा सावधान रहेआपको चोट लग सकती है. युवाओ की बात करें, तो ऑनलाइन शॉपिंग करने में थोड़ी सी सावधानी बरते. आपके साथ धोखा हो सकता है.
कुंभ (Aquarius Horoscope)
नौकरी करने वाले जातकों के बात करें, तो कल आपके दफ्तर में आपको कार्य की अधिकता के कारण बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, परंतु आप समय के साथ अपना काम करते रहे. आपकी सेहत की बात करें, तो कल आपको मांसपेशियों के दर्द की शिकायत हो सकती है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं. आपके घुटने की परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो आपका व्यापार बहुत अधिक अच्छा चलेगा. आपको कुछ नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आप अपने व्यापार के साथ-साथ साइड से कुछ नया कार्य भी खोल सकते हैं.
मीन (Pisces Horoscope)
आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा, परंतु आप फिर भी अपनी आंखों का बहुत अधिक ध्यान रखें. आपको मोतियाबिंद की शिकायत हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों के बात करें, तो व्यापारियों के लिए भी कल का दिन थोड़ा सा सावधानी वाला रहेगा. यदि आप प्रॉपर्टी या जमीन में धन का निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए समय बहुत अधिक अच्छा रहेगा. शेयर मार्केट में भी लंबे समय के लिए धन का निवेश कर सकते हैं. युवा जातको की बात करें, तो युवा जातक अपने जीवन में कोई अच्छा और नया निर्णय ले सकते हैं, जो उनके भविष्य के लिए बहुत अधिक अच्छा रहेगा. आप अपने बच्चों को लेकर संतोष मे रहेंगे आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी.
Also Read: Vastu Tips : भूलकर भी घर में ना रखें ये चीजें
क्या होती है राशियां – जाने राशिफल (Rashifal) कैसे बनाई जाती है ? – Aaj Ka Rashifal
राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।
इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।
हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।
[button color=”green” size=”medium” link=”https://www.ujjwalpradesh.com/category/spirituality/rashifal/” icon=”” target=”true” nofollow=”false” sponsored=”false”]Read More[/button]
https://www.ujjwalpradesh.com/spirituality/religion-astrology/today-ujjain-mahakal-live-darshan-mahakaleshwar/
https://www.ujjwalpradesh.com/spirituality/religion-astrology/ram-mandir-ayodhya-live-darshan-today-know-aarti-time/