Panchayat Season 2: जीतेंद्र कुमार की पंचायत की रिलीज़ की तारीख का एलान
'पंचायत', जिसमें जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता की मुख्य भूमिका हैं, 20 मई को अपने नए सीजन के साथ लौट रही हैं.
पंचायत 1 के डायलॉग्स पिछली बार social media पर काफी वायरल हुए थे
पहले सीजन से आगे बढ़ते हुए, सीरीज प्रधान, विकास, प्रह्लाद और मंजू देवी के बीच अभिषेक के साथ समीकरण में गहराई से उतरती है
'पंचायत 2' दर्शकों के साथ तालमेल बिठाने और उनका मनोरंजन करने का वादा करती है. सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.