Rashifal 4 May 2022 : पढ़ें मेष से लेकर मीन के आज का राशिफल
Horoscope today | Rashifal 4 May 2022 | rashifal 2022 in hindi | Rashifal 4 मई 2022 | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal
Horoscope Todah Rashifal 4 May 2022: राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल। इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है। हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है। aaj ka rashifal | जाने आज का सभी राशियों का राशिफल …
मेष (Aries) राशि आज की | mesh raashi aaj ki
आज का दिन अनुकूल रहेगा । इस राशि के लोग आज प्लान के अनुसार काम करेंगें तो आपको फायदा जरूर होने वाला है। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है। मुश्किल परिस्थिति में आज किसी मित्र का सहयोग प्राप्त होगा । जिससे दोस्ती में और भी मजबूती आयेगी। आज बेवजह अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आवश्यकता न हो। दाम्पत्य जीवन में नयी-नयी खुशियाँ आएँगी।
वृषभ (Taurus) राशि फल | आज का वृषभ राशिफल | aaj ka vrshabh raashiphal
आज का दिन अनुकूल रहने वाला है । किसी काम से आज आपको बड़ा फायदा होने वाला है। आज कुछ निजी काम में बहन का सहयोग उम्मीद से अधिक मिलने वाला है । आज जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफा देने का मन बनायेंगे। इससे रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। ऑफिस में आज आपकी परफॉरमेंस देखकर बॉस आपकी पदोन्नति की बात करेंगे। साथ ही आपकी सैलरी में बढ़ोतरी भी करेंगे।
मिथुन (Gemini) आज का राशि का फल | aaj ka mithun raashiphal
आज का दिन नई सौगात लेकर आयेगा । पहले से बनी योजनाओं को लागू करना आज ठीक रहेगा । इस राशि के जो लोग पयर्टन के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ मिलने वाला है । आज आप काम के प्रति सचेत रहें कोई विरोधी आपके व्यापार को नुकसान पहुंचाने की नकामयाब कोशिश कर सकता है । छात्रों को आज प्रोजेक्ट पूरा करने में बड़ी बहन का सहयोग प्राप्त होगा।
Aaj Ka Rashifal, जानिए राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
कर्क (Cancer) | aaj ki kark raashiphal
आज आपका दिन अच्छा रहेगा । अगर आज कहीं यात्रा पर जा रहे है तो फायदा होने वाला है ।आज आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपका आकर्षक व्यक्तित्व सभी को अपनी तरफ़ खींचेगा । अगर आज कोई नया मकान खरीदना चाह रहे हैं तो दिन आपके लिये शुभ है । आज दूर का कोई रिश्तेदार आपसे मिलने घर आयेंगे। आस-पास के लोग आज आपसे खुश रहेंगें । लवमेट्स कहीं घूमने जायेंगे ।
सिंह (Leo) | aaj ka sinh raashiphal
आज किस्मत आपका पूरा साथ देगी । पार्टनर आज कुछ ऐसा काम भी कर सकते हैं, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा । कारोबार में आज कुछ ऐसी बाते सामने आएंगी जो भविष्य में फायदेमंद रहेगी । किसी नये काम की शुरूआत करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा । धनलाभ के नये आसार बनेंगें । इस राशि के इंजीनियर्स के लिये आज का दिन अच्छा है । आज किसी कॉलेज से आपको टीचिंग के लिये ऑफर मिलने वाला है ।
कन्या (Virgo) | aaj ki kanya raashiphal
आज आपका मन अध्यात्म में अधिक लगा रहेगा । आज कोई व्यक्ति आपके करियर के लिए खास साबित होगा । सही दिशा में मेहनत करेंगे जिससे ज्यादा काम निपटा लेंगे । आज किसी संस्था द्वारा आपको सम्मानित किया जायेगा । नौकरी कर रहे लोगो का आज प्रभाव जमेगा । किसी नये व्यापार में माता-पिता की राय कारगर साबित होने वाली है । दूसरे शहर में रहकर शिक्षा ग्रहण रहे छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलने वाली ।
तुला (Libra) | aaj ka tula raashiphal
आज का दिन अच्छा रहने वाला है । इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिये आज का दिन अचानक धनलाभ करायेगा। इस राशि की महिलाओं को आज जीवनसाथी से सरप्राइज मिलेगा । आज आपको अपने दोस्तों से बाते शेयर कर के अच्छा महसूस होगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी । बच्चे पिता से किसी खिलौने को खरीदने की जिद करेंगे । मेडिकल क्षेत्र से जुडे लोगों को फायदा होगा।
वृश्चिक (Scorpio) | aaj ka vrshchik raashi phal
आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है । बिजनेस मे बढ़ोत्तरी के लिये आज आपके दिमाग में जो भी उपाय आयेगा वो कारगर साबित होगा । पुराने किये हुये कार्यों का आज अच्छा परिणाम मिलने वाला है । जमीन से जुड़ा कोई बड़ा मामला सुलझ जायेगा । आज ऑफिस के कार्यो से लाभ होने की सम्भावना बन रही है । करियर में आज कुछ अच्छे बदलाव होने वाला है । जिससे मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी ।
धनु (Sagittarius) | aaj ka dhanu raashiphal
आज का दिन खुशियां लेकर आने वाला है । पहले किये गये कार्यों में सकारात्मक परिणाम आज आपको मिलेगा । आज अपना धैर्य बनाये रखें और समय के साथ चलें । आज आपको तरक्की के नये रास्ते मिलेंगे । दिक्कतों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी । इस राशि के लोगों को आज जीवनसाथी से किसी जरूरी काम में मदद मिलेगी, जिससे काम सरलता से पूरा हो जायेगा ।
मकर (Capricorn) | aaj ka makar raashiphal
आज का दिन आपके लिये अच्छा रहने वाला है । आज आपके काम में आत्मविश्वास की झलक दिखाई देगी । आज आप दूसरों को अपनी बातों से आकर्षित कर लेंगे । इस राशि के छात्रों को आज प्रतियोगी परिक्षा से संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने वाला है । विवाहित आज जीवन साथी की बात मानेंगे तो रिश्तों में मिठास बढ़ेगी । विरोधी पक्ष आज आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे ।
कुंभ (Aquarius) | aaj ki kumbh raashiphal
आपकी सेहत पहले से बेहतर होगी । आज आपका दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा ।साथ ही रिश्ते में और मिठास बढ़ेगी ।आज आपको कुछ अप्रत्याशित धन प्राप्त होने वाला है, जिसका इंतजार आप लम्बे समय से कर रहे थे । दोस्तों के साथ हंसी-मजाक में समय बीतेगा ।आज खुद को व्यर्थ के कामों से दूर रखें, वरना आपका अधिक समय फिजूल के कामों में निकल जायेगा । दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ बनी रहेंगी ।
मीन (Pisces) | aaj ki meen raashi phal
आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा । इस राशि के कारोबारी अपनी प्लानिंग गुप्त रखेंगे तो सफलता जरूर हासिल होंगी । आज किसी काम में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें, इससे आप नुकसान से बचें। रहेंगे । आज शाम को बच्चों के साथ खेलने से मानसिक तनाव कम होगा । इस राशि के नवविवाहित आज कहीं बहार डिनर करने जायेंगे । लवमेट्स एक दूसरे की कद्र करेंगे।