UPSSSC Lekhapal Cut-off Marks 2022 : 247667 अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा की शॉर्टलिस्ट जारी
UPSSSC ने PET 2021 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर श्रेणीवार अंतिम कटऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए कुल 247667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।
UPSSSC Lekhapal Cut-off Marks 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती को लेकर मुख्य परीक्षा के लिए पात्रता का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्व विभाग में लेखपाल के पदों के लिए 13,90,305 आवेदन आए थे। यूपीएसएसएससी ने PET के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 2,47,667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर क्वालिफाइंग कटऑफ भी जारी कर दी है। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 62.96, एससी की 61.80, एसटी की 44.71, ओबीसी की 62.96 और ईडब्ल्यूएस की 62.96 रही है। बता दें, जो भी अभ्यर्थी योग्य हैं उन्हें मुख्य परीक्षा का शुल्क भी जमा करना होगा तभी एडमिट कार्ड जारी होंगे।
UPSSSC ने Revenue Lekhpal Recruitment की मुख्य परीक्षा के लिए 19 जून की तिथि निर्धारित की है। लेखपाल भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को PET में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब आयोग लेखपाल मेन्स एग्जाम के प्रवेश पत्र जारी करेगा।
लेखपाल के रिक्त पदों पर चयन के लिए पीईटी 2021 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों का कटऑफ अंक इस प्रकार है –
UPSSSC Result के नोटिस में कहा, ‘ प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) 2021 के तहत अभ्यर्थियों के वास्तविक स्कोर या नॉर्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या शन्यू से कम स्कोर पाने वाले अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टिंग से अलग करते हुए नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 15 गुना (अंतिम कटऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए) कुल 247667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट कर योग्य घोषित किया गया है।
UPSSSC Lekhapal Result Notice PDF
UPSSSC Lekhapal Cut-off Marks 2022 लेखपाल के कुल 8085 वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं।
UPSSSC Lekhapal Main Exam Eligibility Result Link
एनआईटी जमशेदपुर में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा (सत्र 2022-23) की तिथि जारी कर दी गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई है। संस्थान में प्रवेश परीक्षा चार जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके दूसरे ही दिन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। संस्थान में नेट-जेआरएफ रैंकिंग प्राप्त छात्रों को सीधे दाखिला दिया जाएगा। चयनित छात्रों को 22 जुलाई से दाखिला दिया जाएगा। इस बार पीएचडी की 64 सीटों पर दाखिला लिया जाना है। एनआईटी जमशेदपुर की ओर से इस बार नोटिफिकेशन जारी कर सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई है।