तस्करों के कनेक्शन गुजरात से जुड़े हैं ! राजस्थान में 2 दिन में 11 करोड़ से ज्यादा की चांदी बरामद
उदयपुर
बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने रविवार को आगरा से गुजरात जा रही एक बस से करीब 4.25 करोड़ रुपये की 700 किलोग्राम से ज्यादा चांदी पकड़ी है। चांदी की यह खेप गुजरात से आगरा बस में जा रही थी। चांदी की तस्करी का यह मामला भी उदयपुर में एक दिन पहले पकड़ी गई चांदी की खेप के जैसा ही है। इस बस के भी किसी यात्री ने चांदी पर अपना दावा नहीं जताया। पुलिस ने चालक व खलासी को हिरासत में लिया है। यात्रियों को अन्य बसों से रवाना किया गया। बस में बने एक विशेष बॉक्स में चांदी का यह माल जेवर, मूर्तियां और अन्य कई सारे आइटम रखे गये थे।
डूंगरपुर डीएसपी राकेश कुमार शर्मा ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी की आगरा की ओर से आ रही एक ट्रैवल्स बस में भारी मात्रा में चांदी की तस्करी हो रही है। रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई। काफी देर तक किसी बस के नहीं आने पर पुलिस ने सोचा था कि बस यहां से निकल गई है और उदयपुर पुलिस ने पकड़ ली है। नाकाबंदी पर कुछ देर और इंतजार के बाद जब श्रीनाथ ट्रैवल्स की एक बस आती हुई दिखाई दी तो उसे रुकवाया गया। पहले तो ड्राइवर व खलासी कुछ नहीं बोले। बस की तलाशी ली गई तो पीछे के टायर के पास विशेष बॉक्स नजर आया। उसे खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें बड़ी संख्या में पार्सल भरे थे। जब इसे खोलकर देखा गया तो उसमें 700 किलो चांदी के जेवर व अन्य आइटम मिले।
पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो वो इस संबंध में कोई जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। सवारियों को दूसरी बसों से रवाना कर दिया गया। डीएसपी ने बताया की करीब 700 किलो से ज्यादा चांदी है। पुलिस मामले में ट्रैवल्स एजेंट के साथ चांदी मालिक का पता लगाने में जुटी है। बता दें कि इससे पहले राजस्थान के ही उदयपुर जिले में पुलिस ने शनिवार को एक प्राइवेट बस से एक टन चांदी की सिल्लियां और आभूषण बरामद किए थे। बस केबिन व डिक्की में 105 पार्सलों में रखे गये करीब 04 क्विंटल 50 किलोग्राम चांदी की सिल्लीयां व करीब 07 क्विंटल 72 किलोग्राम चांदी के आभूषण मिले थे। उदयपुर पुलिस ने इस मामले में बस चालक से पूछताछ की थी। बरामद की गई चांदी की कीमत 7 करोड़ रुपये से ज्यादा थी।