उदयपुर-अजमेर हाइवे पर बस और ट्रेलर की भिड़ंत, 4 लोग मरे; 6 घायल
उदयपुर
उदयपुर-अजमेर हाइवे पर राजसमंद जिले में रविवार सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर घायल हो गए। सूरत से जयपुर जा रही एक बस ओवरटेक का प्रयास करते हुए आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। यह हादसा सुबह साढ़े पांच बजे चारभुजा थाना क्षेत्र के मानसिंह का गुड़ा के पास हुआ। हादसे के वक्त बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे, अचानक इस टक्कर के बाद हुई जोरदार आवाज से बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
चारभुजा थानाधिकारी भवानीशंकर ने बताया कि यह हादसा बस चालक द्वारा ओवरटेक करते वक्त हुआ। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार में बस ओवरटेक कर रही थी। तभी सामने से दूसरा वाहन आ गया। ड्राइवर रफ्तार को काबू नहीं कर सका। बस केबिन वाली साइड से आगे चल रहे ट्रेलर से भिड़ गई। चालक से विपरीत यानी कंडक्टर सीट वाला बस का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया
मरने वालों व घायलों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। मौके पर पहुंची चारभूजा थाना पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिये उन्हें राजसमंद के आरके अस्पताल पहुंचाया, जिनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घायलों को बस से बाहर निकलवाने में मदद की।
ट्रैफिक को रोका और क्रेन से बस को हटवाया
पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया और हाइवे पर यातायात बहाल किया। कुछ देर के लिए एक मार्ग पर वाहनों को डायवर्ट किया गया। सूचना मिलने पर राजसमंद जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा व अन्य अधिकारी भी पहुंचे और हादसे की जानकारी ली तथा बचाव व राहत कार्य को लेकर निर्देश दिए।