BAI ने Thomas Cup जीतने के लिये खिलाड़ियों को एक करोड़ रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा

गुवाहाटी
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) अध्यक्ष हिमंता बिस्व सरमा ने रविवार को थॉमस कप का खिताब जीत कर इतिहास रचने वाली भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों के लिये एक करोड़ रूपये के पुरस्कार की घोषणा की।

उन्होंने साथ ही टीम के सहयोगी स्टाफ के लिये भी 20 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।उन्होंने लगातार ट्वीट कर देश को गौरवान्वित करने वाली टीम को बधाई दी।

असम के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘नयी ऊंचाईयों की ओर बढ़े। इस प्रतिष्ठित बैडंिमटन टूर्नामेंट के 73 वर्ष के इतिहास में पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने वाली टीम को बधाई। ’’

उन्होंने फाइनल में इंडोनेशिया पर 3-0 की जीत दर्ज करने के बाद टीम के सदस्यों से बात भी की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विजेता भारतीय बैडंिमटन टीम से बात करके खुश हो रही है। ’’ सरमा ने साथ ही कहा कि वह स्टेडियम में ‘भारत माता की जय’ भी सुन सकते थे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक भारतीय के लिये गौरव का क्षण। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिये बीएआई खिलाड़ियों के लिये एक करोड़ रूपये और सहयोगी स्टाफ के लिये 20 लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा करता है। ’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट किया, "थॉमस कप में शानदार जीत और पहली बार चैम्पियन बनने पर भारतीय पुरुष बैडंिमटन टीम को बधाई! जय ंिहद ।’’

 

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button