अवैध पार्किंग व स्टैंड के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई
अलीगढ़
सीएम साहब आपके आदेश के बाद भी अलीगढ़ में अफसरों पर कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला। आदेश कई दिन बीत जाने के बाद अवैध स्टैंड पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बुधवार को सीएम ने सभी जिलों के अफसरों को 48 घंटे में अवैध वाहन स्टैंड व अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब आदेश को शनिवार तक कई दिन बीत गए हैं, लेकिन शहर के हर चौराहे और रोड पर अवैध स्टैंड प्रतिदिन की तरह शनिवार को को भी देखने को मिले।रामघाट रोड से लेकर जीटी रोड तक वाहन खड़े रहे। चौराहे-तिराहों से ही प्राइवेट बसें व आटो भरते हुए नजर आए। शहर के थानों व चौकी के सामने ही आटो सड़कों पर खड़े रहे। एटा चुंगी चौराहा, क्वार्सी चौराहा व कंपनी पार्क पर वाहन खड़े रहे। कठपुला पुल पर के निकट भी अवैध वाहन स्टैंड बना हुआ है। परिवहन विभाग के अफसर भी महज खाना पूर्ति करते हुए नजर आ रहे हैं।
नगर निगम जब्त किए पांच टैपो
अवैध वाहन स्टैंड व पार्किंग के खिलाफ नगर निगम ने शनिवार को अभियान चलाया। इसमें सासनी गेट क्षेत्र के माहेश्वर इंटर कालेज के सामने बड़ी संख्या में वाहन खड़े थे। टीम को देखत ही कुछ वाहन स्वामी अपने वाहन लेकर चले गए। मौके से पांच वाहनों को जब्त कर लिया गया है। इन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मिलीभगत से चल रहा है अवैध बस स्टैंड
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश रावल ने अवैध पार्किंग व वाहन स्टैंड के लिए पुलिस-प्रशासनिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों तत्कालीन डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कठपुला के निकट से अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन अब यहां से फिर से वाहनों ने अवैध स्टैंड बना लिया है। अफसरों की मिलीभगत से अवैध वाहन स्टैंड संचालित किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद भी यह अवैध वाहन स्टैंड खत्म नहीं हो रहा है।