Cannes 2022: गोल्डन ब्लैक गाउन में फिर छाया Deepika Padukone का गॉर्जियस लुक

image source: instagram

इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, दीपिका कान्स में हर आउटफिट में जलवे बिखेर रही हैं. अब एक्ट्रेस का एक और नया लुक सामने आ चुका है. 

image source: instagram

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने सुपर स्टनिंग लुक से हर किसी को सरप्राइज कर रही हैं. 

image source: instagram

दीपिका ने अब कान्स रेड कारपेट पर ब्लैक एंड गोल्डन शिमरी बॉडीकॉन गाउन में जलवा बिखेरा. दीपिका इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी लिस्ट में भी शामिल हैं.

image source: instagram

एक्ट्रेस फिल्म Elvis की स्क्रीनिंग के लिए इस गाउन में रेड कारपेट पर उतरीं. इस लुक में दीपिका को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. 

image source: instagram

एक्ट्रेस के ब्लैक एंड गोल्डन गाउन की ड्रामेटिक स्लीव्ज उनके लुक को सबसे ज्यादा हाईलाइट कर रही है. 

image source: instagram

स्लीव्ज में लगे  शिमरी ब्लैक फेदर उनके लुक को इलेक्ट्रिफाइंग बना रहे हैं. इस लुक में दीपिका की फोटोज सामने आते ही वायरल हो गई हैं. 

image source: instagram

दीपिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने इस ड्रामेटिक गाउन में फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने काफी ग्रेस और चार्म के साथ अपने नए लुक को कैरी किया है. हर तस्वीर में दीपिका कमाल लग रही हैं. 

image source: instagram

शिमरी ड्रेस संग एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को ग्लोइंग रखा है. ब्राउन आईशैडो, काजल, मस्कारा और आईलाइनर से उन्होंने अपनी आंखों को डिफाइन किया है. ब्राउन न्यूड लिपस्टिक, ब्लशर और हाईलाइटर में दीपिका के लुक की जितनी तारीफ करें कम ही है. 

image source: instagram

इससे पहले दीपिका ने फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर कीं. फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में भी दीपिका किसी डॉल से कम नहीं दिखीं. उन्होंने ड्रेस के मैचिंग के बूट्स कैरी करके अपने लुक को और भी ज्यादा स्पेशल बनाया. 

image source: instagram

कहना पड़ेगा दीपिका पादुकोण सिर्फ बॉलीवुड की क्वीन नहीं हैं, बल्कि वो अब कान्स की क्वीन भी बन चुकी हैं.

image source: instagram