MP Sports : सेकंड वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में मप्र की कंचन पटेल बनी बेस्ट गोल कीपर

MP Sports : सेकंड वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप पुणे के इंपेटेश स्पोर्टिंग टर्फ ग्राउंड में 24 से 27 मई तक आयोजित की गई। जिसमें मेजबान महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, ओड़िसा, मध्य प्रदेश की टीम ने हिस्सा लिया।

भोपाल
MP Sports : सेकंड वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप पुणे के इंपेटेश स्पोर्टिंग टर्फ ग्राउंड में 24 से 27 मई तक आयोजित की गई। जिसमें मेजबान महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, ओड़िसा, मध्य प्रदेश की टीम ने हिस्सा लिया। पूल ए में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश की टीम को रखा गया था। जिसमें मध्य प्रदेश की टीम महाराष्ट्र से 1-0 से हार गई जबकि तमिलनाडु से (0-0) ड्रा करने में कामयाब रहीं।

मध्य प्रदेश की गोलकीपर कंचन पटेल ने चैंपियनशिप में अच्छे खेल का प्रदर्शन करके अपनी टीम को लंबे गोल अंतर हारने से बचाया। चैंपियनशिप का खिताब महाराष्ट्र की टीम ने जीता, वहीं कर्नाटक की टीम उपविजेता रही, तीसरे स्थान पर तमिलनाडु टीम रही, चौथे स्थान पर गुजरात की टीम रही।

चैंपियनशिप में बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर कर्नाटक की शाइस्ता रहीं, बेस्ट डिफेंडर कर्नाटक की यागान, प्लेयर आॅफ टूर्नामेंट महाराष्ट्र की कोमल गायकवाड़, टॉप स्कोरर महाराष्ट्र की सारिका, बेस्ट गोल कीपर का खिताब मध्य प्रदेश की कंचन पटेल को दिया गया। मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद शाहिद ने यह जानकारी दी। मध्य प्रदेश टीम ने पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और नामी टीमों के आगे शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button