Rashifal 3 June 2022 : पढ़ें मेष से लेकर मीन के आज का राशिफल

Horoscope today | Rashifal 3 June 2022 | rashifal 2022 in hindi | Rashifal 3 जून 2022 | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal

Horoscope Today Rashifal 3 June 2022: राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल

इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।

हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है। aaj ka rashifal | जाने आज का सभी राशियों का राशिफल

मेष (Aries) राशि आज की | mesh raashi aaj ki (Aries Horoscope Today)

महत्वपूर्ण कार्यों को दोपहर तक पूरा कर लेने का प्रयास करें. आर्थिक पक्ष पूर्ववत् मजबूत बना रहेगा. आय के साथ निवेश पर भी जोर दे सकते हैं. अति उत्साह से बचें. लाभ पर फोकस रखें.

वृषभ (Taurus) राशि फल | aaj ka vrshabh raashiphal (Taurus Horoscope Today)

प्रबंधन प्रशासन से जुड़े कार्यों में बेहतर बने रहेंगे. सफलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. विस्तार की योजनाएं बल लेंगे. निसंकोच रहें.

मिथुन (Gemini) आज का राशि का फल (Gemini Horoscope Today)

भाग्य और प्रयास का समन्वय श्रेष्ठता बनाए रखेगा. करियर कारोबार में नए आयाम खुलेंगे. सफलता का प्रतिशत बढ़ा हुआ रहेगा. तेजी बनाए रखें. प्रभावी प्रस्ताव प्राप्त होंगे.

कर्क (Cancer) | aaj ki kark raashiphal (Cancer Horoscope Today)

महत्वपूर्ण कार्यों की सूची बनाएं. समय उत्तरोत्तर शुभता का संकेतक है. दोपहर बाद से भाग्य पक्ष की प्रबलता बढ़ेगी. कार्य अवरोध स्वतः दूर होंगे. लाभ और विश्वास बढ़ेंगे.

सिंह (Leo) | aaj ka sinh raashiphal (Leo Horoscope Today)

आवश्यक कार्यों को तेजी से पूरा करें. सभी का सहयोग बना रहेगा. मामलों को लंबित न छोड़ें. कार्य क्षेत्र में सफलता बढ़ेगी. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. लापरवाही से बचें.

कन्या (Virgo) | aaj ki kanya raashiphal (Virgo Horoscope Today)

पेशेवरता बढ़त पर रहेगा. मेहनत से जगह बनाने में सफल होंगे. टीम भावना को बल मिलेगा. पूर्व में किए गए निवेश के सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. सतर्कत बनाए रखें.

तुला (Libra) | aaj ka tula raashiphal (Libra Horoscope Today)

कार्य व्यापार में मित्रों के सहयोग से सफलता पाएंगे. करीबियों से नजदीकियां  बढ़ेंगी. महत्वपूर्ण कार्यों को दोपहर तक कर लेने का प्रयास करें. प्रतिस्पर्धा का भाव रहेगा. पेशेवरता बढ़ेगी.

वृश्चिक (Scorpio) | aaj ka vrshchik raashi phal (Scorpio Horoscope Today)

करियर कारोबार में सभी से तालमेल बनाकर चलेंगे. लाभ और प्रभाव बढ़़त पर रहेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. आर्थिक पक्ष बेहतर बना रहेगा. कामकाज के सिलसिले में यात्रा संभव.

धनु (Sagittarius) | aaj ka dhanu raashiphal (Sagittarius Horoscope Today)

संपर्क और संचार का लाभ उठाएंगे. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट होगी. अवसरों को भुनाने पर फोकस रखें. भाग्य बलवान बना रहेगा. वाणिज्यिक कार्यों में रुचि लेंगे. आवश्यक कार्य शीघ्र करें.

मकर (Capricorn) | aaj ka makar raashiphal (Capricorn Horoscope Today)

चहुंओर सफलता प्राप्ति के संकेत हैं. धनधान्य की वृद्धि होगी. करियर कारोबार में महत्वपूर्ण प्रयासों को गति मिल सकती है. तेजी बनाए रखें. शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है.

कुंभ (Aquarius) | aaj ki kumbh raashiphal (Aquarius Horoscope Today)

सकारात्मकता और सृजनात्मकता से कार्य व्यापार में बेहतर करेंगें. आर्थिक मजबूती बनी रहेगी. नवीन कार्यों की शुरूआत हो सकती है. जीवन स्तर संवार पर रहेगा. बड़ा सोचें.

मीन (Pisces) | aaj ki meen raashi phal (Pisces Horoscope Today)

बजट बनाकर आगे बढ़ें. निवेश को बल मिलेगा. दिखावे से बचें. महत्वपूर्ण कार्यों को दोपहर बाद करना हितकर रहेगा. साख सम्मान में वृद्धि होगी. लेन देन में सतर्कता बरतें.

Also Read:

Related Articles

Back to top button