Box Office: विक्रम और भूल भुलैया 2 की धूम

विक्रम और भूल भुलैया 2 पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम कर रही है.

‘जनहित में जारी’ और ‘777 चार्ली’ ने इस हफ्ते बड़े पर्दे पर दस्तक दी है. 

लेकिन दोनों ही फिल्मों की कमाई उम्मीद से काफी कम रही है.

नुसरत भरूचा और अनुद सिंह की फिल्म 'जनहित में जारी' पर अपना जलवा बिखेरने में नाकाम दिखाई पड़ रही है.

जनहित में जारी फिल्म पहले दिन 43 लाख, दूसरे दिन 63 लाख कमाने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई है.

रक्षित शेट्टी की फिल्म '777 चार्ली' 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 

फिल्म '777 चार्ली' ने पहले दिन 6.2 करोड़ रुपये की कुल कमाई की. जबकि फिल्म की हिंदी डब की कमाई महज 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

निर्देशक लोकेश कनगराज की तमिल फिल्म ‘विक्रम’ रिलीज के दूसरे हफ्ते भी लोगों को थिएटर आने पर मजबूर कर रही है. 

पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ 2 के बाद अब कमल हासन की विक्रम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 

फिल्म ने पहले हफ्ते में 143.95 करोड़ रुपये कमाए जिसमें से हिंदी संस्करण की कमाई सिर्फ 2.85 करोड़ रुपये ही रही. 

अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ चौथे हफ्ते भी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

फिल्म भूल भुलैया 2 ने पहले हफ्ते में 92.05 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 49.0 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 21.40 करोड़ रुपये की कमाई की. 

Samrat Prithviraj रिलीज के दूसरे हफ्ते तेजी से नीचे की ओर खिसक गई है. 

अक्षय कुमार, मानुषी छिल्‍लर और सोनू सूद स्‍टारर वाली इस फिल्म 'सम्राट पृथ्‍वीराज' ने पहले हफ्ते में भी सिर्फ 55.05 करोड़ का कारोबार किया था. 

बॉलीवुड मसाला खबर के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें ...