पूर्वी दिल्ली: एक थाने में घुसकर युवक ने 5 पुलिसवालों पर किया हमला, लहूलुहान घायल अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक युवक ने थाने में घुसकर पांच पुलिसवालों पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे इस युवक ने किसी बात से नाराज होकर पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल सभी पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हैरत की बात यह है कि युवक खुद पीड़ित था और अपनी शिकायत दर्ज कराने आया था। इस बीच कुछ ऐसी बात हो गई जिससे नाराज होकर उसने वहां पर मौजूद पांच पुलिसवालों पर हमला कर कर दिया। अब वह पुलिस की हिरासत में है।

कहा जा रहा है कि वहां पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने हालात पर काबू पाने के मकसद से आरोपित को धर दबोचा। फिलहाल आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि अगर उसे नहीं रोका जाता तो कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर भी हमलाकर उन्हें भी घायल कर देता। शाहदरा जिले में साइबर थाने में बुधवार को दोपहर में शिकायत दर्ज करवाने के लिए पहुंचे एक युवक ने पांच पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। हमला ऐसे वक्त में किया, जब पुलिसकर्मी निश्चित होकर अपना-अपना काम कर रहे थे। जब तक कुछ समझ आता युवक ने चाकू से हमलाकर पांच पुलिसवालों को घायल कर दिया।

वहीं, हमला से थाने में हड़कंप मच गया, जबकि वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपित युवक को पुलिस लिया। इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  यहां  पर बता  दें कि पूर्वी दिल्ली हर्ष विहार इलाके में पिछले दिनों मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक शराब के ठेके के सहायक प्रबंधक पर हमला कर दिया था। पिस्टल के बल पर पीडि़त से उनकी मोटरसाइकिल की चाबी व बैग लूट लिया था। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार होने लगे, कुछ दूर चलते ही वह एक मोटरसाइकिल सवार से टकरा कर गिर गए। बदमाशों ने उस मोटरसाइकिल सवार युवक के पैर में गोली मारी और वहां से भाग गए। घायल अवस्था में पुलिस ने विशाल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया था, पुलिस ने सहायक प्रबंधक अमन कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button