प्रमुख अभियंता ने किया जल प्रदाय परियोजना का निरीक्षण

मुरैना
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रमुख अभियंता श्री दीपक रतनावत ने आज अमृत योजना के अन्तर्गत प्रगतिरत मुरैना जल प्रदाय परियोजना के कार्यों का अवलोकन किया। श्री रतनावत ने वितरण पाइप लाइन बिछाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। प्रमुख अभियंता ने जल शोधन संयंत्र परिसर एवं ओवर हेड परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर चम्बल इकाई के परियोजना प्रबंधक श्री के.के शर्मा, तकनीकी अधिकारी श्री कमलेश भटनागर,उप परियोजना प्रबंधक श्री ब्रजेश जैन,सहायक परियोजना प्रबंधक श्री बलवीर सिकरवार,सामुदायिक विकास अधिकारी सोनिका शर्मा सहित परियोजना प्रबंधन सलाहकार फर्म के विशेषज्ञ और संविदाकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button