VST, FST teams के सहयोग के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों को किया तैनात

मुरैना
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिये नगर पालिक निगम मुरैना के लिये व्हीएसटी (वीडियो सर्विलेन्स टीम) और एफएसटी का गठन किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री बी.कार्तिकेयन ने गठित व्हीएसटी और एफएसटी दल के सहयोग के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया है।

इनमें नापतौल विभाग के निरीक्षक आरके मिश्रा, जिनका मोबाइल नंबर 79997448648 है, इनके सहयोग के लिये वनमंडलाधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री लीलाघर श्रीवास्तव को वार्ड क्रमांक 1,2,3 के लिये नियुक्त किया है। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ श्री मनीष सिंह, जिनका मोबाइल नंबर 9981306782 है, इनके सहयोग के लिये कृषि विस्तार अधिकारी श्री रामेन्द्र सिंह बैस को वार्ड क्रमांक 4,5,6,7 में तैनात किया है। मत्स्य विभाग के जिला मत्स्य अधिकारी श्री अखिलेष पाण्डेय, जिनका मोबाइल नंबर 9826055946 है, इनके सहयोग के लिये शासकीय पीजी कॉलेज के सहायक ग्रेड-3 श्री रामप्रसाद शर्मा को वार्ड क्रमांक 8,9,10,11 में तैनात किया है।

हाउसिंग बोड की कार्यपालन यंत्री श्रीमती नीरू राजपूत, जिनका मोबाइल नंबर 9754164154 है, इनके सहयोग के लिये जनपद पंचायत मुरैना के सहायक ग्रेड-3 श्री आदेश शर्मा को वार्ड क्रमांक 12,13,14 में तैनात किया है। खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग के खाद्य निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह, जिनका मोबाइल नंबर 9131178307 है, इनके सहयोग के लिये उ.मा.शि.कन्या मा.वि. क्रमांक-1 के श्री राकेश कुमार गुप्ता को वार्ड क्रमांक 15,18,19 में ड्यूटी लगाई है। पीआईयू के एसडीओ श्री राहुल सिंह, जिनका मोबाइल 8516086535 है, इनके सहयोग के लिये आरईएस के सहायक ग्रेड-2 श्री हरगोविंद को वार्ड क्रमांक 20,21,22 में तैनात किया है। ऊर्जा विभाग के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री गिरजेश नारायण शुक्ला, जिनका मोबाइल नंबर 942504595 है, इनके सहयोग के लिये नगर निगम मुरैना के सहायक ग्रेड-3 श्री सियाराम सविता को वार्ड क्रमांक 16,17,23 में तैनात किया है।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की उपयंत्री सुश्री पूजा कोचर, जिनका मोबाइल नंबर 9479974593 है, इनके सहयोग के लिये प्राथमिक विद्यालय दीखतपुरा के सहायक शिक्षक श्री दिनेश चन्द्र गौतम को वार्ड क्रमांक 24,28, 29 में तैनात किया गया है। पिछड़ वर्ग के सहायक संचालक श्री हरिओम सिंह जादौन, जिनका मोबाइल नंबर 7000383172 है, इनके सहयोग के लिये मिडिल स्कूल किशनपुर के श्री अगमपाल यादव को वार्ड क्रमांक 25,26,27 में लगाया है। शासकीय हाईस्कूल जरेरूआ के प्राचार्य श्री रमेश चन्द्र माहौर, जिनका मोबाइल नंबर 9893099170 है, इनके सहयोग के लिये जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री राधेश्याम बंसल को वार्ड क्रमांक 35,36 में तैनात किया है।

शासकीय हाईस्कूल मुंगावली के प्राचार्य श्री राजकुमार शर्मा, जिनका मोबाइल नंबर 9907521327 है, इनके सहयोग के लिये शासकीय माध्यमिक विद्यालय छौंदा के सहायक शिक्षक श्री ओमेन्द्रवीर सिंह को वार्ड क्रमांक 37,38 में तैनात किया गया है। शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री एनके भारद्वाज, जिनका मोबाइल नंबर 9425334352 है, इनके सहयोग के लिये शासकीय हाईस्कूल दतहरा के शिक्षक श्री कमलेश शर्मा को वार्ड क्रमांक 30,31,32 में तैनात किया गया है। खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग के खाद्य निरीक्षक किरण सेंगर, जिनका मोबाइल नंबर 9098818157 है, इनके सहयोग के लिये शासकीय हाईस्कूल दतहरा के शिक्षक श्री गिर्राज तिवारी को वार्ड क्रमांक 33,34 में लगाया है। शा.उ.मा.वि.सहरैयन का पुरा के व्याख्याता श्री विनोद सिंह सिकरवार, जिनका मोबाइल नंबर 9826213060 है, इनके सहयोग के लिये प्राथमिक विद्यालय हंसराज का पुरा के श्री सचिन सेंगर को वार्ड क्रमांक 41,42 में तैनात किया है।

शासकीय हाईस्कूल जारह के प्राचार्य श्री रामप्रकाश माहौर, जिनका मोबाइल नंबर 8718036185 है, इनके सहयोग के लिये कॉन्वेंट माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा मुरैना के सहायक शिक्षक श्री अशोक कुमार पाण्डेय को वार्ड क्रमांक 39,40 में तैनात किया है। शा.उ.मा.वि.त्र सहरैयन का पुरा के व्याख्याता श्री सुरेश सिंह राजपूत, जिनका मोबाइल नंबर 9926664406 है, इनके सहयोग के लिये ऋषि गालव के शिक्षक श्री शिवनरेश सिंह भदौरिया को वार्ड क्रमांक 43,44 में तैनात किया है। शा.उ.मा.वि. सहरैयन का पुरा के व्याख्याता श्री दलवीर सिंह ओझा, जिनका मोबाइल नंबर 9977154531 है, इनके सहयोग के लिये गणक शा.अनु.प्राप्त के.एस. उ.मा.वि. मुरैना के श्री सुदामा प्रसाद शर्मा को वार्ड क्रमांक 47 में तैनात किया है। शा.उ.मा.वि.सहरैयन का पुरा के व्याख्याता श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जिनका मोबाइल नंबर 9826262911 है, इनके सहयोग के लिये शा.अनुदान प्राप्त प्रा.वि. के सहायक शिक्षक श्री श्याम बहादुर भदौरिया को वार्ड क्रमांक 47 में तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button