निर्भय होकर करें मतदान- कलेक्टर डॉं. जैन, दूसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियाँ पूरी

धार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉं. पंकज जैन गुरूवार को पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह के साथ गंधवानी क्षेत्र के मतदान केन्द्र पहुॅंचे। इस दौरान वे पिपल्या, खरबर्डी, ग्राम धामाखेड़ी संकुल केंद्र जामली में बने मतदान केंद्रों का  निरीक्षण किया एवं मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर डॉं. जैन और एसपी श्री सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में मतगणना होगी। शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।  गुरूवार को सभी मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना हो गए हैं।

द्वितीय चरण में जिले के गंधवानी, उमरबन, धरमपुरी तथा मनावर में एक जुलाई को मतदान होगा। एसडीएम मनावर श्री भूपेन्द्र रावत ने बताया कि यहॉं 4 लाख 32 हजार 17 मतदाता है। ग्राम पंचायतों की संख्या 245 है। कुल 480 ग्रामों में इनमें 807 मतदान केन्द्र बनाए गए है। 889 मतदान दल और 72 सेक्टर ऑफिसर मतदान कार्य में जुटेंगे। कुल 8 जिला पंचायतों के वार्डो में, 84 जनपद पंचायतों के वार्डो में, 240 सरपंचों और 963 पंचों के लिए मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button