लश्करी को सेवा निवृत्त होने पर दी विदाई
धार
धार नगर क्षेत्र के मगजपुरा निवासी श्री मुन्नालाल जी लश्करी को सेवा निवृत्त होने पर अधिक्षण यंत्री नर्मदा विकास मंडल क्रमांक 10 धार के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी बिदाई दी। श्री लश्करी अधिक्षण यंत्री नर्मदा घाटी विकास मंडल में वर्ग दो के पद पर रहते हुए अपनी साढ़े 41 सालों की सेवा अवधि पूर्ण करते हुए आज दिनांक 30-6-2022 को सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर अधिक्षण यंत्री जे के सावला, अनुज गुप्ता प्रभारी सहायक यंत्री , एसके वर्मा सहायक यंत्री कुक्षी,श्रीमती सुचिता पुंडलिक शैलेंद्र रावल विजय तराणेकर राजू किराडें चंपालाल मालवीय रमेश कुशवाह , दुलिया वर्मा, राजकुमार चुंडावत, प्रदीप रावत, संजय मावी, एस के दुबे, सुहास गुणें, आदि ने श्री मुन्नालाल जी लश्करी को बिदाई देते हुए उनके दिर्घायु जीवन की कामनाएं की।