बीच टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव हुए एंजलो मैथ्यूज , श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका

गॉल (श्रीलंका)
श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और उन्हें मैच में खेल रहे साथी खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है। मैथ्यूज फिलहाल आइसोलेशन में हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैथ्यूज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वह सुबह से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। श्रीलंका ने कहा कि बचे हुए मैच में उनकी जगह खेलने के लिए ओशाडा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराने के बाद श्रीलंकाई टीम, टेस्ट फॉर्मेट में वह प्रदर्शन अभी तक दोहरा नहीं पाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की टीम महज 212 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 321 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में 100 रनों से पहले ही सात विकेट गंवा दिए। मैथ्यूज ने पहली पारी में 71 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली थी।

 

Related Articles

Back to top button