white collared crop-top & pants में Nia Sharma ने शेयर किया photos
टीवी इंडस्ट्री की बेहद हॉट एक्ट्रेसेस में से एक निया शर्मा हैं।
यही नहीं निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर भी काफी छाई रहती हैं।
जहां निया शर्मा हर दिन अपनी फोटोज शेयर कर फैंस को हैरान करती हैं।
हाल ही में निया ने अपने इंस्टा पेज से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो ओवरलोड हॉटनेस दिखा रही हैं।
तस्वीरों में निया ने व्हाइट कलर का कॉलर्ड क्रॉप-टॉप और पैंट पहनी हुई है, जिसमें अदाकारा काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।
अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए निया ने न्यूड मेकअप किया और इसी के साथ ओपन स्ट्रेट हेयर स्टाइल रखा है।
निया ने अपनी व्हाइट पैंट को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसपर गोल्डन चेन प्लेटेड बैल्ट भी कैरी की है।
आखिर में बता दें कि निया की इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे है.
उनके पोस्ट को सिर्फ 1 घंटे में ही 28,580 लाइक्स मिल चुके हैं।