हाईवे पर गोली मारकर लूट-पाट करने वाले आरोपियों को पकडने में पुलिस को मिली सफलता

धार
सांवेर रोड बाणगंगा इन्दौर के रहने वाले इलेक्ट्रानिक शोरुम के संचालक फरियादी विनोद साहू अपनी दूसरी पत्नी सपना साहू के साथ मकान के सौदे के लिए ब्रोकर राजेश उर्फ नवल व उसकी साथी रेणु शर्मा उर्फ रेणुका गोस्वामी के साथ इन्दौर से खरगोन जा रहे थे तभी दोपहर करीब 02 बजे धामनोद बायपास पर रेणुका ने बाथरुम का बहाना बनाकर कार रुकवाई तो कार चला रहे विनोद साहू ने कार को हाईवे के साईड में लगाया  रेणुका व सपना कार से बाहर चली गईं । इसी दौरान कार में पीछे बैठे ब्रोकर राजेश उर्फ नवल कीर ने विनोद साहू को गोली मार दी इसी अफरा तफरी में विनोद कार से उतरकर वहां से भागने लगा उसके साथ सपना भी चली गई तभी रेणुका व ब्रोकर राजेश उर्फ नवल कार को भगाकर ले गया उसके बाद फरियादी विनोद थाने पर रिपोर्ट करने पहुंचा जिस पर फरियादी को तुरंत सीएचसी धामनोद पहुंचाया गया जहां  डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इन्दौर रेफर कर दिया । फरियादी से पूछताछ कर अपराध धारा 397 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

​मामले की गंभीरता  को देखते हुये आरोपीयो की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चत करने हेतु  पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रतापसिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, एसडीओपी  धामनोद राहुल खरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजकुमार यादव एवं उनकी टीम को उचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही हेतु लगाया गया था.

विवेचना के दौरान घटना के अगले दिन फरियादी की स्विफ्ट कार वास्तुधाम कालोनी के पीछे खडी मिली, कार को चैक किया तो उसमें फायर किया गया कारतुस का खोल मिला व सीट पर खुन के निशान मिले तथा  फरियादी के मोबाईल व पर्स नहीं मिले । आसपास सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तथा मुखबिरों को अलर्ट किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी राजेश उर्फ नवल व उसकी साथी रेणुका ग्राम दुधिया इन्दौर क्षेत्र मे देखे गये है इसी दौरानपुलिस टीम द्वारा दुधीया क्षेत्र में जाकर पुछताछ की गई तो पता चला कि दोनो आरोपी किराये का मकान ढुंढ रहे है जिस पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उससे मकान मालिक बनकर जाल में फसाया बाद सायबर क्राईम टीम की सहायता से आरोपी ब्रोकर राजेश उर्फ नवल पिता नारायण कीर उम्र 43 साल निवासी भानगढ थाना हीरानगर इन्दौर व रेणु शर्मा उर्फ रेणुका गोस्वामी पति विनोद गोस्वामी निवासी भानगढ थाना हीरानगर इन्दौर के दूधिया क्षेत्र से पकडा गया तथा आरोपी नवल उर्फ राजेश से पूछताछ की गई जिसमें जानकारी प्राप्त हुई की फरियादी विनोद साहु की दुसरी पत्नि सपना साहु द्वारा ही योजनाबद्ध तरीके से आरोपी राजेश उर्फ नवल व उसकी साथी रेणुका को घर दिलाने तथा विनोद साहू से रुपये लुटने का लालच देकर खरीददार पार्टी बनाकर पति विनोद साहु से मिलवाया फिर खरीददार पार्टी से एडवांस बयाना राशी लेने की बात कर विनोद साहू को खरगोन लेकर जा रहे थे और रास्ते में हत्या कर सामान व प्रापर्टी के कागजात लूटने का प्लान था इसी दौरान धामनोद बायपास पर सपना के ईशारे पर ब्रोकर राजेश उर्फ नवल ने विनोद साहू को गोली मार दी जो उसके कंध में लगी जिससे उसकी मृत्यु नही हो पाई बाद नवल व उसकी साथी रेणुका कार लेकर भाग गये फरियादी की पत्नी सपना ने ही आरोपी नवल को नाम बदलकर ब्रोकर राजेश शर्मा रखने का बोला था तथा नवल की साथी रेणुका को रेणु शर्मा बताकर खरीददार की पुत्री होना बताने का बोला था तथा जब फरियादी विनोद साहु से पुछताछ कर एफआईआर लिखी थी तब फरियादी के साथ मौजुद सपना ने अपना नाम सलोनी साहु होना बताया था जो कि फरियादी की पहली पत्नी का नाम है थाने पर जब सपना को पुलिस ने हिरासत मे लेकर पुछताछ की तो पहले तो वह नानुकुर करती रही फिर पुलिस ने सख्ती से पुछताछ की तो सपना ने बताया की सन् 2013 मे उसने विनोद साहू से दुसरी शादी की थी तथा विनोद साहू की भी यह दुसरी शादी थी उस समय विनोद साहू की आर्थिक स्थिती अच्छी नही थी तो सपना ने विनोद साहू की वित्तिय सहायता कर उसके व्यापार को स्थापित किया था परन्तु पिछले दो साल से विनोद साहू सपना को अनदेखा कर अपनी पहली पत्नि के साथ रह रहा था तथा उसे पत्नि का दर्जा नही दे रहा था इसी बात से आहत होकर  उसने योजनाबद्ध तरीके से राजेश उर्फ नवलसिह व उसकी साथी रेणुका के साथ मिलकर विनोद साहू को लूट कर जान से मारने की साजिश रची थी जिसमें वह नाकाम रही विवेचना के दौरान आरोपी राजेश उर्फ नवल से घटना मे प्रयुत्त देशी कट्टा,एक जिन्दा कारतुस व लुटे गये मोबाईल फोन बरामद किये गये बाद जब पुलिस ने सपना का रिकार्ड खंगाला तो इन्दौर जिले मे थाना एरोड्रम , जुनी इन्दौर व साउथ तुकोगंज मे धोखाधडी कुटरचना, अपहरण एवं जालसाजी के कुल 6 अपराध पन्जीबद्ध होना पाये गये तथा उसके साथी राजेश उर्फ नवलसिह के विरुद्ध भी लुट, मारपीट अवैध हथीयार रखना अपहरण व डकैती जैसे कुल 09 गंभीर प्रवृति के अपराध जिला इन्दौर के हिरानगर, किशनगंज, एमआईजी थानो मे पन्जीबद्ध होना पाये गये ।  
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धामनोद श्री राजकुमार यादव के नेतृत्व में उनि. सुशील यदुवंशी,  उनि नारायण रावल उनि हिना कनेश प्र.आऱ 228 मनीष चौधरी सायबर सेल के आर.223 प्रंशान्त चौहानका ‍ विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button