शादी के बाद Katrina Kaif का पहला बर्थडे
सालों साल बॉलीवुड पर राज करने वाली कटरीना कैफ39 साल की हो गई हैं.
कटरीना अपना बर्थडे मालदीव जैसे प्यारी लोकेशन में मनाएंगी.
विक्की कौशल उनके जन्मदिन को बहुत स्पेशल बनाना चाहते हैं इसलिए वे उन्हें देश से दूर ले गए हैं.
कटरीना के बर्थडे पर उनकी लाइफ के सबसे अजीज लोग शामिल होंगे.
इस पार्टी में अभिनेता सनी कौशल और अभिनेत्री शरवरी वाघ के शामिल होने की खबरें हैं.
इसके अलावा फिल्म निर्माता कबीर खान और मिनी माथुर भी कटरीना को जन्मदिन की बधाई देने मालदीव पहुंच चुके हैं.
कटरीना कैफ 2022 और 2023 में बेहद बिजी रहने वाली हैं.
उनके फैंस नवंबर में आने वाली उनकी हॉरर कॉमेडी'फोन भूत' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इसके अलावा साल2023 में उनकी'टाइगर3' भी सिनेमा एक बार फिर धमाल मचाने आ रही है.