जिस मैदान पर पंत और हार्दिक को पड़ी थी विश्व कप में गालियां, वहीं बने मैच विनर

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में यादगार जीत हासिल की। रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या की शतकीय साझेदारी ने मैच रुख मोड़ दिया और भारत ने 2-1 की जीत की सीरीज जीत के साथ इंग्लैंड का दौरा खत्म किया। भारत की शानदार गेदबाजी के आगे मेजबान टीम 259 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने 42.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया। भारत के लिए इंग्लैंड का दौरा यादगार रहा क्योंकि टीम ने टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज में मेजबान टीम को मात दी। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी कमाल की रही थी लेकिन बल्लेबाजी ने मुश्किल में डाल दिया था। 72 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद हार्दिक और पंत ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया।

कभी इसी मैदान पर पड़ी थी गालियां, आज बने हीरो
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में रिषभ पंत ने नाबाद 125 जबकि हार्दिक ने 71 रन की पारी खेल भारत को हार के मुंह से निकाला। दोनों ने भारत के लिए 5वें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी निभाई। दोनों की सूझ बूझ भरी बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को सीरीज का विजेता बनाया। वैसे साल 2019 में इसी मैदान पर जब विश्व कप सेमीफाइनल मैच खेला गया था तो इन दोनों को जमकर गालियां पड़ी थी। दोनों ही खिलाड़ी गैर जिम्मेदारी भरा शाट लगाकर आउट हुए थे। कमाल की बात ये कि दोनों ही बल्लेबाजों ने 32-32 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम को फाइनल में पहुंच ने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 240 रन बनाना था लेकिन पूरी टीम महज 221 रन बनाकर ही आलआउट हो गई थी।

 

Related Articles

Back to top button