फिल्मों को मिलने वाली IMDb Rating काफी अहम मानी जाती है। यह रेटिंग जितनी अच्छी होगी, उतना ही फिल्म को बेहतर माना जाता है। न सिर्फ फिल्मों बल्कि Web Series और TV Show तक को यह रेटिंग दी जाती है। अब IMDb ने साल 2022 में रेटिंग के अनुसार अब तक की टॉप IMDb Rated Top 10 Movie की लिस्ट जारी की है।