निरीक्षक वरुण तिवारी की एक ओर कार्यवाई अबेध गाँजे के साथ आरोपियों को किया गिरफ़्तार

भिंड
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मिहोना थाना प्रभारी वरूण तिवारी को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि तीन व्यक्ति शिकारपुरा तिराहे पर  गाँजें की डीलिंग के लिए खड़े हुये हैं, तभी घेराबंदी कर दविश दी गई, जहाँ तीनों आरोपियों को धर दबोचा।

जिनके कब्जे से करीब 42 किलो गाँजें के साथ एक बाइक क्रमांक एमपी 07 एनक्यू 4552 को मौके से जब्त किया, जब्त की गई कुल सामग्री करीब 5 लाख से ऊपर की बताई जा रही है। गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपी जिनमें बनवारी परिहार पुत्र मुन्ना परिहार उम्र 23 वर्ष निवासी बडेरा थाना मौ, परमाल सिंह राजपूत पुत्र बन्नाम सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मेवली थाना डीपार जिला दतिया, नारायण शुक्ल उर्फ गुटाली पुत्र राधेश्याम शुक्ल उम्र 40 वर्ष निवासी बैहट जिला  ग्वालियर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 127/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना  प्रारम्भ कर दी है।

Related Articles

Back to top button