भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में हराकर CWG 2022 के फाइनल में बनाई जगह, पदक पक्का
भारतीय महिला क्रिकेट टीम राष्ट्रमंडल खेलों के क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 4 रन से हराकर टीम इंडिया ने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।
नई दिल्ली
भारतीय महिला क्रिकेट टीम राष्ट्रमंडल खेलों के क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 4 रन से हराकर टीम इंडिया ने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच की विजेता टीम से होगा।
बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड की टीम 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 160 रन बना सकी और मैच 4 रन से हार गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत स्मृति मंधाना ने दिलाई। उन्होंने 61 रन की पारी खेली, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने आखिरी के कुछ ओवरों में अच्छे शॉट लगाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 44 रन की तूफानी पारी खेली। दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर आउट हुईं।