माधौगढ़ में युवा मोर्चा ने जोशीले अंदाज में निकाली बाइक तिरंगा रैली

रैली को युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ने दिखाई हरी झंडी

उरई जालौन
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा युवा मोर्चा की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी,विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन व भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह सेंगर बना जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

रैली बड़ी माता मन्दिर से शुरु होकर रामपुरा स्टैंड,चितौरा स्टैंड व सिहारी स्टैंड होकर तहसील मार्ग से होती हुई बड़ी माता मंदिर पर समाप्त हुई। दरअसल आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय स्तर पर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त के बीच लोगों से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है। आयोजन की सफलता के लिए अलग-अलग स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

तिरंगा यात्रा रैली के दौरान ब्लाक प्रमुख माधौगढ़ चिंतामन दोहरे,विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह राजावत, जिलामंत्री ज्योतिष कुरौती, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष लकी त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष केटी तोमर,मण्डल प्रभारी उमंग सेंगर,मण्डल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह,कमलापत सरावन , देवेंद्र सिरसा,शिवम रूपापुर ,मण्डल अध्यक्ष शिवम हरौली,मण्डल महामंत्री राहुल शाक्य,उपाध्यक्ष प्रशांत तोमर,आदित्य मिहोनी,उदयवीर सेंगर(पचानी),आशीष इकहरा,ओमजी मिश्रा,फाइटर डिकौली,ऋषि वर्मा,सत्यम सिलउआ,प्रदुम सिरसा,अवनीश कुरौती,बड़े सुल्तानपुरा,देवेंद्र भदौरिया,छोटू महाराज,राहुल शर्मा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button