जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया 14 विद्यार्थियों को निःशुल्क सायकिल का वितरण

बड़वानी
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पाटी में शासन की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत पात्र 1 छात्रा एवं 13 छात्रों को साइकिल  वितरण किया। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियांे को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करे एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करे। सरकार द्वारा निःशुल्क सायकिल का वितरण विद्यार्थियों को इसलिए किया जा रहा है कि अन्य ग्रामों से पढ़ाई के लिए आने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े ।
    
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटी श्रीमती राजश्री पंवार ने बताया कि निःशुल्क सायकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले अन्य ग्रामों से आने वाले विद्यार्थियों को सायकिल का वितरण किया गया है। उन्होने बताया कि विकासखण्ड पाटी में 241 विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया जाना है, जिनमें से अभी तक 122 विद्यार्थियों को सायकिल का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री बरमा सोलंकी, जनपद अध्यक्ष श्री थानसिंग सस्ते, जनपद उपाध्यक्ष श्री रणजीत वास्कले, जनपद पंचायत पाटी के समस्त जनपद सदस्य, क्षेत्र के गणमान्य श्री विक्रम चैहान, श्री रणजीत वास्कले, श्री भादा भाई, श्री दिलु मालवीय, श्री श्रीकांत त्रिपाठी, संस्था प्राचार्य श्रीमती राजश्री पंवार सहित विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button