Samsung ने Galaxy A23 5G और A13 5G की कीमत और Specifications का खुलासा
Samsung ने इस महीने की शुरुआत में चुपचाप Galaxy A23 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
Samsung कंपनी ने कीमत का खुलासा किए बिना अपने नए मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन के स्पेक्स की घोषणा की। सैमसंग (Samsung) ने अब ताइवान में गैलेक्सी ए23 5जी के ऑफिशियल लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। कंपनी इसके साथ ही Samsung Galaxy A13 5G भी लॉन्च करेगी। अपने ऑफिशियल लॉन्च से पहले, सैमसंग ताइवान ने दो 5G स्मार्टफोन के कीमत और स्पेक्स का खुलासा किया है। Samsung Galaxy A23 5G और Galaxy A13 5G के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। आइये जानते हैं लॉन्च होने वाले सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी और गैलेक्सी ए13 5जी के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy A23 5G स्पेसिफिकेशंस का खुलासा
सैमसंग ने ऑफिशियल तौर पर Galaxy A13 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। फोन को ताइवान में 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी A13 5G की शुरुआती कीमत NTD 6,990 (लगभग 18,500 रुपये) होगी, जो बेस 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए होगा। 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत NTD 7,990 (लगभग 21,200 रुपये) है।
Samsung Galaxy A13 5G के फीचर्स (Features of Samsung Galaxy A13 5G)
गैलेक्सी ए13 5जी में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। यह 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है और 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में डेप्थ मैपिंग और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए दो 2MP सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में वाटर-ड्रॉप नॉच के अंदर 5MP का फ्रंट कैमरा है। एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एआई फेस अनलॉक है। स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए / बी / जी / एन / एसी, जीपीएस का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।
सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी की कीमत (samsung galaxy a23 5g price)
गैलेक्सी A23 5G 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। इसकी कीमत क्रमश: एनटीडी 8990 (करीब 23,800 रुपये) और एनटीडी 9990 (करीब 26,500 रुपये) है। फोन ब्लैक, पीच और ब्लू कलर में आता है। यह 16 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी A23 5G के फीचर्स (Features of Samsung Galaxy A23 5G)
गैलेक्सी A23 5G में स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी है। पीछे की तरफ,फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा वाला क्वाड-कैमरा सेटअप है। डेप्थ और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए दो 2MP सेंसर के साथ 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12-आधारित OneUI 4.1 पर चलते हैं।