उन्नाव: अल्कोहल और केमिकल से बना रहे थे नकली डीजल-पेट्रोल, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, मास्टरमाइंड फरार

उन्नाव
साेहरामऊ क्षेत्र में नकली पेट्रोल डीजल बनाए जाने का मामला सामने आया है। आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त छापा मारकर एक युवक काे गिरफ्तार करके फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां पर अल्कोहल और केमिकल से नकली डीजल-पेट्रोल तैयार किया जा रहा था। पुलिस अब फरार मास्टर माइंड की तलाश कर रही है।  आबकारी निरीक्षक हसनगंज अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सोहरामऊ क्षेत्र में अल्कोहल व केमिकल से डीजल-पेट्रोल बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। इस पर उन्होंने बुधवार देररात आबकारी टीम व सोहरामऊ पुलिस के साथ आशा खेड़ा के पास एक अहाते में दबिश दी।

यहां पर टीम को सात ड्रम अल्कोहल, दो ड्रम केमिकल, तीन पिपिया में केमिकल व पाइप आदि मिले। मौके से अंशु अवस्थी को पकड़ा गया। उसने बताया कि वह अमित सिंह निवासी बंथरा जिला लखनऊ के साथ मिलकर नकली डीजल-पेट्रोल बनाने का काम करता है। पुलिस ने अंशु और अमित सिंह पर धोखाधड़ी व आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की है। पुलिस मास्टर माइंड अमित सिंह की तलाश कर रही है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button