धार थाना कोतवाली को मिली बडी सफलता

चोरी गये सोने के आभुषण कीमती करीब 3 लाख रु सहित चोर को किया गिरफ्तार
धार

फरियादी ऋषभ पिता राजेश शर्मा जाति ब्राम्हण निवासी रघुनाथपुरा धार द्वारा थाना कोतवाली धार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 02/09/22 को फरियादी अपने दादाजी का देहांत होने के कारण घर मे ताला लगाकर पुरे परिवार सहित अपने दादाजी की अंतेष्ठी कार्यक्रम में उनके घर हेप्पी विला धार चले गये थे बाद कार्यक्रम के फरियादी दिनांक 27/09/22 को फरियादी के वापस अपने  घर आने पर फरियादी को पता चला कि उसके  घर में रखी सोने की रकम एक चेन ,एक ब्रेसलेट, चार-पांच अगुठीया, एक मगंलसुत्र का पेन्डल व अन्य रकम कीमती करीबन दो से तीन लाख रुपये की कोई बदमाश चुरा कर ले गया  है तथा फरियादी के घर में किसी प्रकार का कोई ताला, खिडकी व दरवाजा नहीं टुटा है । फरियादी द्वारा कार्यक्रम के दौरान  अपनी बुआ के लडके अकिंत शर्मा को दो तीन बार घर की चाबी दी जाना बताया गया  तथा बुआ के लडके अंकित शर्मा निवासी महू पर उक्त चोरी का संदेह होना बताया गया था ।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली धार पर अपराध क्रमांक 721/2022 धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । चोरी गये माल व आरोपी की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य प्रतापसिंह के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन , श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्रसिंह धुर्वे द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली श्री समीर पाटीदार के नेतृत्व में तत्काल टीम गठन कर संदेही अंकित शर्मा की तलाश में टीम को महु रवाना किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28/09/22 को संदेही अंकित पिता कैलाशंचंद्र शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 30 साल निवासी लुनियापुरा महू को गिरफ्तार कर आरोपी से पुछताछ की गई, आरोपी पुछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करता रहा तथा चोरी किये गये मश्रुके के संबंध में गलत जानकारी देते हुए धार ,महू, व नासिक क्षेत्र में अलग अलग सुनारों को चोरी किया गया माल देना बताते रहा । पुलिस द्वारा आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर आरोपी से शख्ती से पुछताछ कर आरोपी द्वारा बताये तथ्यों की जांच कर घटना में चोरी गया सम्पुर्ण मश्रुका-  एक सोने चेन ,एक ब्रेसलेट, पांच सोने की अंगुठींया, एक मगंलसुत्र का पेन्डल व अन्य रकम कीमती करीबन तीन लाख रुपये का आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया ।
नाम गिरफ्तार आरोपी- अंकित पिता कैलाशचंद्र शर्मा उम्र -30 साल जाति ब्राम्हण निवासी लुनियापुरा महू जिला इंदौर महत्वपूर्ण भूमिका-  इस घटना का पर्दाफाश करने मे महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली समीर पाटीदार, कार्यवाहक सउनि गजेन्द्रसिंह, प्रआर 143 सोनु चौहान, प्रआर 639 आशिफ शेख, आरक्षक 222 उमेश , सायबर सेल आरक्षक 223 प्रशांत का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button