Khirkiya News: हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी मनीष कुमार ने किए माता के दर्शन
Khirkiya News: खिरकिया में आज हरदा कलेक्टर ऋषि जी गर्ग और पुलिस कप्तान मनीष कुमार अग्रवाल ने मातारानी के पंडाल का अवलोकन किया
ललित बाथोले, खिरकिया
Khirkiya News: खिरकिया में आज हरदा कलेक्टर ऋषि जी गर्ग और पुलिस कप्तान मनीष कुमार अग्रवाल ने मातारानी के पंडाल का अवलोकन किया और माता के पंडाल के निर्माण को लेकर दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र प्रमुख प्रवीण राजू अग्रवाल से बातचीत की। हरदा कलेक्टर और एसपी ने मातारानी के दर्शन किए और 56 भोग प्रसादी ग्रहण की। कलेक्टर गर्ग और एसपी मनीष ने माताजी की सुंदरता और पंडाल की प्रशंसा की और माता के साथ अपने फोटो भी खिचवाएं।