Khirkiya News: रेलवे क्रॉसिंग पर हुई बुजुर्ग की मौत, देखे वीडियो, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया विकास नहीं करने का आरोप
Khirkiya News: सोमवार को खिरकिया नगर के बीचोंबीच स्थित रेलवे गेट को क्रासिंग करते समय एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
खिरकिया
Khirkiya News: सोमवार को खिरकिया नगर के बीचोंबीच स्थित रेलवे गेट को क्रासिंग करते समय एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस के एसआई रूप सिंह धाकड़ ने बताया कि घटना सोमवार रात 7:58 की है और इसकी सूचना मंगला एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12618 के लोको पायलट ने रेलवे स्टेशन मास्टर को दी है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ट्रेन से टकराया है यह घटना डबल फाटक पर खंबा नंबर 637 / 31 पर हुई है। मृतक की पुष्टि आत्माराम पिता मांगीलाल निवासी वार्ड क्रमांक 10 खिरकिया के रूप में हुई हैं।
सोमवार रात को खिरकिया में एक बुजुर्ग व्यक्ति की फाटक पार करने के दौरान रेल दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। नवरात्रि का त्योहार चल रहा है, ऐसे में देर रात तक क्षेत्र के लोगो का आवागमन जारी रहता है। परंतु घटनास्थल पर ना ही रेलवे पुलिस ना ही स्थानीय पुलिस का कोई जवान तैनात था।
घोषणाओं तक सीमित है रेलवे ओवरब्रिज
वर्षों से लंबित खिरकिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मांग की गई हैं अनेकों बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी सहित स्थानीय विधायक कृषि मंत्री कमल पटेल और भाजपा नेता घोषणा करते आ रहे है। मगर जनता की जरूरत की मांग को नजरंदाज और अपनी ही घोषणा को भुलाकर भाजपा सरकार चैन की नींद सो रही है, ऐसे में आए दिन होने वाली घटनाओं, ट्रैफिक जाम और गत रात्रि बुजुर्ग की मौत का जिम्मेदार कौन होगा?
कांग्रेस ने लिया हाथोंहाथ
जिला कांग्रेस ने वृद्ध की मौत के मुद्दे पर जिला अध्यक्ष ओम पटेल, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल समेत कांग्रेसी नेताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर भाजपा की वादाखिलाफी को वृद्ध की मौत का जिम्मेदार बताया।
वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि हरदा जिले के खिरकिया तहसील में 6 सितंबर 2017 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रेलवे गेट पर पूरे 37 मिनट तक खड़े रहे थे और आमजन की तकलीफ और आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने खड़े-खड़े वही ब्रिज बनाने की घोषणा की थी किन्तु वास्विकता में वहां अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
कृषि मंत्री कमल पटेल चुनाव आते ही क्षेत्रवासियों से वादा तो कर देते है कि अबकि बार ब्रिज बनेगा और जाम की समस्या का समाधान हो जायेगा, लेकिन आज तक वहां घंटों जाम लगा रहता है।
आमजनों को आवाजाही में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है, आए दिन हादसे होते रहते है कल रात में ही एक बुजुर्ग की जान चली गई है, नवरात्रि के पावन अवसर पर परिवार में शोक व्याप्त हो गया। केवल झूठे वादों ओर झूठी घोषणाओं के सहारे चलने वाली भाजपा सरकार की जमीनी हकीकत कुछ अलग है।
इनका कहना है
भाजपा के नेता सिर्फ घोषणावीर है चुनाव आते हैं तब गुगली फेंक देते हैं जनता के जीने मरने से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा सत्ताभोगी पार्टी है।
ओम पटेल, जिला अध्यक्ष कांग्रेस