ट्रेन के एसी कोच में नशे में धुत यात्री ने दो यात्रियों पर कर दिया पेशाब, जीआरपी ने शुरू की जांच

कानपुर
यूपी के कानपुर में हैरान करने वाले एक घटना हुई है। प्रयागराज से जयपुर जा रही (12403) प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार नशे में धुत यात्री ने दो यात्रियों पर रात में पेशाब कर दि‍या। नशेड़ी और यात्रियों के बीच विवाद होने पर टीटीई ने कंट्रोल को मैसेज दिया। इसके बाद आरोपी यात्री को अलीगढ़ स्टेशन पर उतार लिया गया। बाद में यात्री को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

गुरुवार को कानपुर सेंट्रल पर मामला स्थानांतरित होकर आया। जीआरपी सेंट्रल में मामला दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू हो गई है। जीआरपी सेंट्रल पर लिखे गए मुकदमे के अनुसार 25 सितंबर को आधी रात के बाद रूमा से कानपुर सेंट्रल के बीच ट्रेन गुजर रही थी, तभी बी-5 कोच की सीट संख्या 57 और 60 सीटों पर लेटे अभिषेक शुक्ल सहित दोनों यात्रियों का 21/62, सिटी रेलवे ब्रिज, हरि का पर्वत, आगरा निवासी गुरुदेव गौतम से झगड़ा हो गया।

इसकी वजह यह थी कि गुरुदेव गौतम ने इन यात्रियों पर पेशाब कर दी थी। कपड़े गीले होने पर अहसास हुआ तो पता चला कि सामने खड़ा व्यक्ति पैंट की चेन बंद कर रहा था। कोच के टीटीई मुकेश कुमार मौके पर गए आरोपी गुरुदेव को पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button