Khirkiya News : पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया
Khirkiya News : पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार को पुलिस अधीक्षक अग्रवाल खिरकिया ब्लॉक के ग्राम मोरगड़ी दल बल के साथ पहुंचे
खिरकिया
Khirkiya News : पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार को पुलिस अधीक्षक अग्रवाल खिरकिया ब्लॉक के ग्राम मोरगड़ी दल बल के साथ पहुंचे वहां कार्यक्रम आयोजित कर एसपी मनीष अग्रवाल व छिपावड थाना प्रभारी सुनील यादव ने उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया और नशे से कैसे बचा जाए उसके उपाय बताए
एस पी अग्रवाल द्वारा नशा मुक्ति के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को समझाइस दी कि न स्वयं नशे का कारोबार करें और न किसी को करने दे अगर गांवो में कोई व्यक्ति अवैध शराब,गांजा, बेचते नजर आए तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें
पुलिस अधीक्षक को गांव में आया देख बड़ी संख्या में महिला पुरुष इकट्ठा हुए वहीं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थाना प्रभारी सुनील यादव द्वारा ग्राम वासियों को नशा मुक्त पंचायत बनाने हेतु समझाइश दी जाकर बीड़ी ,सिगरेट, शराब, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन न किए जाने की शपथ दिलाई गई नशा मुक्त अभियान एवं शपथ के दौरान थाना छीपाबड़ से सहायक उपनिरीक्षक नानकराम कुशवाह, प्रधान आरक्षक राजेश मालवीय, सैनिक देवीलाल एवं ग्राम और गड़ी के ग्रामवासी उपस्थित रहे।