Silwani News : अभाविप ने चक्काजाम कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
Silwani News : ABVP ने रायसेन जिले में चल रही अनियमितताओं और समस्याओं में सुधार की मांग को राजमार्ग 44 पर चक्काजाम कर कलेक्टर के नाम तहसीलदार रामजीलाल वर्मा को ज्ञापन दिया।
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, सिलवानी.
Latest Silwani News In Hindi : सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रायसेन जिले में चल रही अनियमितताओं और समस्याओं में सुधार की मांग को राजमार्ग 44 पर चक्काजाम कर कलेक्टर के नाम तहसीलदार रामजीलाल वर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो लगातार छात्रहित और राष्ट्रहित में सदैव कार्य करता चला आ रहा है।
विगत कुछ दिनों पहले भी रायसेन जिले की विभिन्न तहसीलों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम एवं तहसीलदार को अपनी तहसील में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया परंतु अभी तक न तो शासन प्रशासन ने इस और ध्यान दिया और न ही समस्याओं के हेतु कुछ किया इससे पहले भी विद्यार्थी परिषद अनेक बार ज्ञापन के माध्यम से समस्याओ से अवगत करा चुकी और पिछले ज्ञापन में भी ये अवगत कराया था कि यदि दस दिनों के अंदर हमारी माँगे नही मानी गई तो हम उग्र आंदोलन और चक्काजाम पूरे जिले में करने हेतु बाध्य रहेंगे और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी परंतु शासन और प्रशासन मौन है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांगो में शासकीय यूजी महाविद्यालय गैरतगंज को पी.जी. करने, शासकीय महाविद्यालय सिलवानी को पूर्णतः यू.जी. और पी.जी. करने, शासकीय महाविद्यालय सिलवानी के प्राचार्य द्वारा कई समय से अनियमिततओ एवं अनुपस्थित रहने से उन्हें निलंबित करने, गैरतगंज तहसीलदार द्वारा छात्रों के हितों की मांग उठा रहे परिषद के कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों के साथ बदतमीजी से बात करने तथा उनके घर पर फोन लगाकर उनको धमकाने जैसे कार्य के विरोध में गैरतगंज तहसीलदार को निलंबित करने, स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा स्थापित करवाने, बरेली डिफोडिल्स पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर उचित कार्यवाही, देहगांव में शासकीय कन्या विद्यालय परिसर के सामने से शराब की दुकान हटवाने की एवं शासकीय महाविद्यालय की स्थापना, बम्होरी में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना, बाड़ी में शासकीय महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटित की मांग शामिल है।
ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह भी उल्लेख किया है कि पंद्रह दिवस के अंदर हमारी सभी माँगे पूरी नही की गई तो विद्यार्थी परिषद पूर्ण जिले सहित प्रदेश भर में उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन, चक्काजाम एबं घेराव करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एबं प्रशासन की रहेगी।
इस अवसर पर संयम सराठे, अंत्योदय पांडेय, आदित्य दुबे, आदित्य, बाजपाई, उदय मिश्रा, सौरभ साहू, वैभव साहू, मनीष नामदेव, राकेश जाटव, राज ठाकुर, हर्ष सेन, देव शर्मा, हर्ष नामदेव सहित महाविद्यालय एवं स्कूल छात्र छात्राये उपस्थित रहे।