अब रूस में अगले महीने अल्लू अर्जुन की ‘Pushpa: The Rise’ मचाएगी धमाल
इस साल साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'Pushpa: The Rise' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म 'पुष्पा द राइज' को न केवल भारत में बल्कि कई देशों में काफी प्यार मिला है.
Pushpa: The Rise in Russia : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. इस साल साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ (Pushpa: The Rise) को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ को न केवल भारत में बल्कि कई देशों में काफी प्यार मिला है. फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए अब मेकर्स ने ‘पुष्पा द राइज’ को रूस में रिलीज करने का फैसला किया है. जी हां, अल्लू अर्जुन की यह सुपरहिट फिल्म बहुत जल्द रूस में रिलीज होने वाली है.
अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ (Pushpa: The Rise) को दिसंबर में रूस के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि मॉस्को फिल्म फेस्टिवल की विशेष स्क्रीनिंग में शानदार प्रतिक्रिया के बाद, टीम दिसंबर में रूस में पुष्पा भाग 1 को रिलीज करने के लिए उत्साहित है. अल्लू इन दिनों अपनी अन्य काम में बिजी हैं और उसके शेड्यूल के आधार पर, निर्माता रिलीज़ की तारीख की घोषणा करेंगे.
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन भी अपनी फिल्म के लिए अगले महीने रूस जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर के तीसरे हफ्ते में अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कुछ समय के बाद रश्मिका मंदाना भी फिल्म की शूटिंग में शामिल हो जाएंगी. पुष्पा द राइज 21 दिसंबर, 2021 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के तेलुगू वर्जन ने तो धमाल मचाया ही था, साथ में हिंदी में भी इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फैंस पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.