Silwani News : प्रभारी मंत्री मंगलवार को करेगें निर्माण कार्यो का लोकार्पण, सांसद व विधायक रहेगें मौजूद
Silwani News : प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद रमाकांत भार्गव व विधायक रामपाल सिंह राजपूत मंगलवार को अंचल के गावों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेगें ।
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, सिलवानी.
Latest Silwani News In Hindi : प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद रमाकांत भार्गव व सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामपाल सिंह राजपूत मंगलवार को अंचल के गावों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेगें ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी ने बताया कि दोपहर 12 बजे प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया, क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव तथा विधायक व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत तहसील के ग्राम डुुगरिया ग्राम पंचायत जैथारी पहुंचेंगे। यहां पर गौषाला का लोकार्पण करेगें।
इसके अतिरिक्त दोपहर 2 बजे ग्राम चैनपुर में नव निर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण कर छात्र छात्राओं को समर्पित करेगे। लोकार्पण कार्यक्रम की अंतिम कड़ी मे शाम साढ़े पांच बजे जैथारी पहुंच कर नव निर्मित पुलिस चौकी का लोकार्पण अतिथियों के द्वारा किया जाएगा ।