Rucha Hasabnis Baby Boy Photo : ‘साथ निभाना साथिया’ फेम रुचा हसबनीस दोबारा बनी मां
टीवी एक्ट्रेस और ‘साथ निभाना साथिया’ फेम रुचा हसबनीस (Rucha Hasabnis Baby Boy) ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है. वह दूसरी बार मां बनी हैं.
Rucha Hasabnis Baby Boy Photo : उज्जवल प्रदेश, मुंबई. रुचा ने साथ निभाना साथिया में राशि का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल थी. रुचा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के ये खुशखबरी शेयर की और एक खूबसूरत पोस्ट लिखी है. उन्होंने बेटे की एक तस्वीर भी शेयर की है. हालांकि इसमें उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. उन्होंने बेटे का चेहरा एक बोर्ड से छुपाया हुआ है, जिस पर ‘यू आर मैजिक’ यानी ‘आप जादू हैं’ लिखा है.
View this post on Instagram
रुचा हसबनीस (Rucha Hasabnis Daughter Photo) की बड़ी बेटी का रूही है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में उनका जिक्र भी किया है. उन्होंने लिखा,”रूही की साइडकिक यहां है… और यह एक बेबी बॉय है.” रुचा ने जो तस्वीर शेयर की है, इसमें बेबी को अस्पताल के बेड लेटे हुए देखा जा सकता है. रुचा की इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बिजनेसमैन राहुल जगदाले से की शादी
बता दें कि रुचा हसबनीस ने कई टीवी में काम किया है लेकिन उन्हें साल 2010 से 2014 तक सुपरहिट शो ‘साथ निभाना साथिया’ में राशि के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली. बाद में, उन्होंने शो से ब्रेक लिया और साल 2015 में बिजनेसमैन राहुल जगदाले के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. साल 2019 में, कपल ने अपनी बेटी रूही का वेलकम किया.