09 Nov 2022 Rashifal : पढ़ें मेष से लेकर मीन के आज का राशिफल

जाने आज दिनांक 09 Nov 2022 का Rashifal | Rashifal 09 नवंबर 2022 | Horoscope today in hindi | rashifal 2022 in hindi | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal

09 Nov 2022 Rashifal | Today Horoscope in Hindi: राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।

इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।

हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।

09 Nov 2022 Rashifal | जाने आज का राशिफल | aaj ka rashifal

मेष (Aries) राशि आज की | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ)

रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. परिवार के लिए किसी अच्छे और ऊँचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है. चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं. रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे. महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है.

वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा. कोई खास काम करना चाहते हैं, तो आज का दिन बेहतर है. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इस राशि के कलाकारों के लिए आज का दिन विशेष रूप से अच्छा है. सामाजिक क्षेत्र में प्रगति होगी. धैर्य से काम करने पर सफलता जरूर मिलेगी. अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. ऑफिस में कुछ खास बदलाव होंगे, जिससे आपको लाभ होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपका मन प्रसन्न रहेगा.

मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)

आज आप जीवनसाथी के स्वभाव में एक गंभीरता का अनुभव करेंगे. आज बिजनेस में कोई रिस्क न लें. लोगों को उधार पैसा देने से बचें. आप भावनात्मक तौर पर असुरक्षित महसूस कर सकते हैं. यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे. किसी बहस या विवाद में फंसने से बचें. माता और स्त्रीवर्ग सम्बंधी चिंता सताएगी. आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है.

कर्क (Cancer) | (Cancer Horoscope Today) – (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)

सेहत को लेकर ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी. ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Also Read: Janeu Sanskar: क्या होता है जनेऊ संस्कार? जाने इसके वैज्ञानिक महत्व

सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे)- 09 Nov 2022 Rashifal

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है. परिवार की वजह से आपका मूड थोड़ा खराब हो सकता है. आप खुद को बिजी रखने की कोशिश करेंगे. किसी रिश्तेदार से मिलकर अपनी समस्या का हल निकाल सकते हैं. कोशिशों से उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. सोचे हुए काम को पूरा करने में दोस्त की मदद मिल सकती है. मंदिर में फल दान करें, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे.

कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)

आज आपको अपने परिवार के लोगो की तरफ से कोई उपहार मिल सकता हैं. बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा. विद्यार्थी भी मन लगाकर मेहनत करेंगे. परिश्रम के कारण आपको सफलता मिलेगी. आपको विवाह के प्रस्ताव आ सकते है. धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. कार्यस्थल पर किसी आकर्षक व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.

तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)

निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा. आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे. इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा. हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है. आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे.

वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु)

आज आपका दिन शानदार रहेगा. परिवार वालों के साथ अधिक समय बितायेंगे. इस राशि के छात्रों के मन में सकारात्मक विचार आयेंगे. अपने विचारों को घर वालों के साथ शेयर करने से आपको अच्छा महसूस होगा. स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा. आप अपनी बात को स्पष्ट रूप से कहने की पूरी कोशिश करेंगे. आज दूसरों के काम से कुछ सीखने की कोशिश करेंगे. हनुमान जी को लड्डू चढ़ाएं, आपको काम में फायदा जरूर मिलेगा.

आज नौकरी के क्षेत्र में किया गया प्रयास सफल होगा. परिजनों से संबंध और भी मधुर होंगे. प्रेम संबंधों को लेकर आप बहुत ही उत्साहित रहेंगे. आपके सामने एक साथ बहुत सी जिम्मेदारियां आ सकती हैं. पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा आपके प्रिय की गैरहाजिरी आपके दिल को नाजुक बना सकती है. व्यापार में भागीदारी में लाभ होगा. परिवार में आर्थिक बताएगी.

मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि)

परिवार की शांति अचानक आयी समस्याओं की वजह से भंग हो सकती है. लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि समय सब ठीक कर देगा. वक़्त का तकाज़ा यह है कि शांति से परेशानी का सामना किया जाए. समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज. आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताक़त और कमज़ोरियों को जान सकेंगे. दिन वाक़ई कुछ कठिन हो सकता है. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे.

कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)

आज मेहनत का पूरा फायदा आपको मिलेगा. घर के काम को समय से निपटा लेंगे. परिवार वालों के साथ अच्छा टाइम स्पेंड होगा. नई बातों कोजानने के लिए आप उत्सुक होंगे. ऑफिस में साथ काम करने वालों से मदद मिलेगी. मांगलिक कामों में शामिल होने का मौका मिलेगा. दोस्तों से गिफ्ट मिल सकता है. कुत्ते को रोटी खिलाएं, समय आपके अनुकूल रहेगा.

मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope Today) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) – 09 Nov 2022 Rashifal

आज जीवन के प्रति आपका नजरिया सकारात्मक रहेगा. चुप रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं. प्यार आपके तन तथामन पर हावी है. अपने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए अनेक प्रकार की चुनौतियों से होकर गुजरना पड़ेगा. नई कला, साहित्य और संगीत में आपकी रुचि होगी. नौकरीशुदा लोग एक अच्छे बदलाव के लिए किसी नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं.

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button