Pandhurna News : कलेक्टर का स्थानांतरण पर वेलकम और बिदाई, स्वागत समारोह का आयोजन
Pandhurna News : जिला कलेक्टर के स्थानांतरण के बाद पूर्व कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का विदाई समारोह और नवागत कलेक्टर शीतला पटेल का स्वागत समारोह आयोजन किया गया।
गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Latest Pandhurna News In Hindi : जिला कलेक्टर के स्थानांतरण के बाद पूर्व कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का विदाई समारोह और नवागत कलेक्टर शीतला पटेल का स्वागत समारोह आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व कलेक्टर सुमन को जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छों शाल श्रीफल देकर भावभीनी विदाई दी, वहीं नवागत कलेक्टर पटले का पुष्पगुच्छों से आत्मीय अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम में पूर्व कलेक्टर सुमन ने छिंदवाड़ा जिले की स्मृतियों को ताजा करते हुये जहां अपने संस्मरण सुनायें, वहीं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अविस्मरणीय योगदान को याद किया । उन्होंने अपनी भावभीनी विदाई के लिये सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की ।
नवागत कलेक्टर पटेल ने कहा कि छिंदवाड़ा जिला एक चुनौतियों वाला जिला है और यहां बेहतर कार्यप्रणाली के साथ कार्य करने की अपार संभावनायें हैं। उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा भी की । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम सर्वअतुल सिंह, मनोज प्रजापति, आर.आर.पांडे व एम.आर.धुर्वे और जिला एवं पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।