Pandhurna News : भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ पांढुर्ना विधानसभा प्रभारी बने पंकज
Pandhurna News : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ की नवगठित जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू की प्रमुख उपस्थिति में मीडिया प्रभारी अभिषेक गोयल ने बताया
गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Latest Pandhurna News In Hindi : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ की नवगठित जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू की प्रमुख उपस्थिति में मीडिया प्रभारी अभिषेक गोयल ने बताया इसमें सम्मानीय प्रदेश संयोजक जबलपुर संभाग के प्रभारी अमर मिश्रा का वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।
बैठक में संघठात्मक विषयों पर चर्चा के अलावा छिंदवाड़ा जिले के 7 विधानसभा ग्रामीण मंडल एवं शहरी मंडलों में भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की गई जिसमें छिंदवाड़ा शहरी से अरविंद राजपूत ग्रामीण प्रगन अग्रवाल, सारना मंडल से निमेष पटेल ,क्रमांक 2 अरविंद फुलेल,परासिया से राजेंद्र कोचले (जुन्नारदेव शहरी से नरेंद्र अग्रवाल बब्लू ,ग्रामीण से मोहन पाल, पांडुरनाा से पंकज कालम्बे,सौसर से विलास घोंगे चौरई से शिव चौरसिया,अमरवाड़ा से मुकेश सूर्यवंशी ,शहरी से विनोद साहू की विधानसभा प्रभारी नियुक्ति किये गए है।