बस सुबह कर लें ये काम, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
Maa Laxmi ki Kripa: शास्त्रों में दिन को शुभ बनाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, इन्हीं में से एक है मंत्रोच्चार. आंख खुलते ही अगर इन मंत्रों का उच्चारण किया जाए तो जीवन की सभी समास्याएं खत्म हो जाती है.
Maa Lakshmi ki Kripa Pane ke Upay: शास्त्रों में दिन को शुभ बनाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, इन्हीं में से एक है मंत्रोच्चार. आंख खुलते ही अगर इन मंत्रों का उच्चारण किया जाए तो जीवन की सभी समास्याएं खत्म हो जाती है.
Also Read: Jaya Ekadashi 2022: जाने जया एकादशी 2022 की पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
मंत्रों में बहुत ताकत होती है. मंत्र जाप ईश्वर से संपर्क साधने का सबसे सरल तरीका है. शास्त्रों के अनुसार ऐसे मंत्र हैं जिनका रोजाना सुबह उठने के बाद जाप करने पर तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं.
मंत्र न सिर्फ मानसिक शांति देते हैं बल्कि इंद्रियों पर काबू पाने की क्षमता में भी वृद्धि करते हैं. सवेरे आंख खुलते ही कुछ खास मंत्रों का उच्चारण करने से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक लाभ होता है.
ये हैं वो लक्ष्मी मंत्र जिससे होगा फायदा ही फायदा- Maa Lakshmi ke Upay
कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्
रोजाना सुबह आंखे खोलते ही सबसे पहले हथेलियों के दर्शन कर इस मंत्र का जाप करें. इससे मां लक्ष्मी के साथ देवी सरस्वती और ब्रह्मा जी का आशीर्वाद प्रदान करता है.
समुद्रवसने देवि पर्वतस्तनमंडले, विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यं पादस्पर्श क्षमस्व
भूमि(जमीन) प्रतिदिन छोटे-बड़े बोझ का भार झेलती है. भूमि से ही मनुष्य को अनाज, पानी जैसी अनेक वस्तुएं मिलती हैं. सवेरे उठकर इस मंत्र का जाप करते हुए भूमिवंदन करें. इससे अन्न, धन की कमी नहीं होती.
गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति, नर्मदे सिन्धु कावेरि जल स्मिन्सन्निधिं कुरु
हिंदू धर्म में नदियों को मां दर्जा दिया है. हर दिन स्नान करते वक्त इस मंत्र का जाप करने से मन प्रसन्न रहता है, शरीर से नकारात्मकता दूर होती है.
सर्वमंगल मांगल्यै शिव सवार्थ साधिक, शरण्ये त्रयम्बके गौरि नरायणि नमोस्तु ते
ये मंत्र शक्ति यानी देवी दुर्गा को समर्पित है. कहते हैं रोजाना घर से निकलने पर इस मंत्र का जाप करने से हर कार्य में कामयाबी मिलती है.
ओम गं ऋणहर्तायै नमः अथवा ओम छिन्दी छिन्दी वरैण्यम् स्वाहा
गणपति को प्रसन्न करने के लिए रोजाना इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि गणपति जी की कृपा से हर संकट दूर होता है.