IND vs NZ Series : VVS लक्ष्मण ने दिया Team India को जीत का मंत्र, कप्तान पंड्या की तारीफ
ind vs nz schedule : वेलिंग्टन में पहले टी20 की पर लक्ष्मण ने गुरूवार को कहा, 'टी20 क्रिकेट में आक्रामक खेल बहुत जरूरी है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो खुद को स्वतंत्र रूप में व्यक्त कर सकें।'
IND vs NZ t20 Series 2022 News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, वेलिंग्टन. न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के कोच की भूमिका अदा कर रहे वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि टीम को न्यूजीलैंड में आक्रामक सीमित-ओवर क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि भारत के युवा बल्लेबाजी समूह को मैच की समझ और परिस्थितियों के हिसाब से अपनी खेल नीति को बदलने की जरूरत होगी।
वेलिंग्टन में पहले टी20 की पर लक्ष्मण ने गुरूवार को कहा, ‘टी20 क्रिकेट में आक्रामक खेल बहुत जरूरी है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो खुद को स्वतंत्र रूप में व्यक्त कर सकें। कप्तान (हार्दिक पांड्या) और मेरा संदेश यही है आक्रामक खेलिए लेकिन परिस्थितियों को भी सम्मान दीजिए। रोहित शर्मा, के एल राहुल और विराट कोहली का शीर्ष क्रम भले ही यहां मौजूद नहीं लेकिन जो हैं उन्हें भी टी20 का खासा अनुभव है।’
हार्दिक की लीडरशिप के वीवीएस लक्ष्मण भी कायल हो गए हैं. लक्ष्मण ने कहा कि हार्दिक तकनीकी रूप से अच्छे प्लेयर हैं और वह मैदान पर शांत रहते हैं. लक्ष्मण ने कहा कि टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों को निडरता से खेलने की जरूरत होगी गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे पर हेड कोच की भूमिका में हैं.
भारत हाल में टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में चैंपियन बनने वाली इंग्लैंड टीम से हारा और इसके बाद नियमित मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को विश्राम लेने का मौका मिला। उनकी जगह पर कोच नियुक्त किए गए लक्ष्मण ने माना कि भारत को भविष्य में सीमित-ओवर क्रिकेट के विशेषज्ञों को ज्यादा अवसर देने होंगे।
कोच के तौर पर अपने अनुभव को करुंगा साझा
उन्होंने कहा, ‘आज कल बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जाता है। ऐसे में भारत बहुत भाग्यशाली है कि चयन के लिए इतने खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम मैनेजमेंट और चयन समिति के लिए आपको खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर ताजा रखने के लिए नियमित ब्रेक देने पड़ते हैं। भारत के पास ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं। आगे चलकर मुझे लगता है आपको सफेद-गेंद क्रिकेट में विशेषज्ञों को चुनना होगा। आप टी20 के विशेषज्ञों को खेलते देखेंगे लेकिन तब भी चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों को विश्राम देना होगा।’