Love Jihad In Indore : मुस्लिम लड़के के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी हिंदू लड़की
Love Jihad In Indore : इंदौर से हिंदू युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए पाए जाने पर हिंदूवादियों ने मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।
Love Jihad In Indore : उज्जवल प्रदेश, इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से हिंदू युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए पाए जाने पर हिंदूवादियों ने मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।
थाने में जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक का नाम मोहम्मद दानिश है। उसकी युवती से दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। युवक जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने लड़की को खजराना क्षेत्र में रुम दिलाया था। दोनों यहीं लिव इन रिलेशनशिप (Live in relationship) में रहने लगे थे।
ALSO READ
- Love Jihad In Delhi : मार खाते-खाते आखिर मर ही गई श्रद्धा, देखें टीम लीडर से क्या बोलीं थी श्रद्धा
- Love Jihad : हिन्दू प्रेमिका की बोटी-बोटी कर नाले में बहाने वाला एक और आफताब
- Love Jihad In Delhi : सीना चौड़ा कर बोला आफताब 35 नहीं 16 टुकड़े किए थे मैंने
बजरंग दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाइ
मामला गुरुवार देर रात मेघदूत गार्डन चौपाटी के समीप का है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं को युवक-युवती आपत्तिजनक अवस्था में दिखे। जानकारी लगी की युवक मुस्लिम है और युवती हिंदू है। बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक तन्नू शर्मा ने साथी रवि चौकसे, आनंद गेहलोद और राहुल राठौर के साथ मौके पर पहुचकर दोनों को पकड़ा।
ALSO READ
- Love Jihad In Delhi : श्रद्धा के कटे हुए सिर का करता था मेकअप, कभी मारता था थप्पड़, जानिए आफताब ने क्या और कहा
- Love Jihad : Shraddha Murder Case की जांच में अब तक क्या मिसिंग, 10 बिंदुओं में जानें
- Love Jihad In Delhi : कसाई आफताब अब उगलेगा सारे राज,कोर्ट ने दी पुलिस को नार्को टेस्ट की इजाजत
पूछताछ के वक्त युवक ने गुमराह करने का किया प्रयास
पूछताछ करने पर युवक ने पहले हिंदू नाम बताकर गुमराह करने का प्रयास किया। आइडी कार्ड मांगी गई तो कहा कि उसका नाम एमडी दानिश है। जबकि उसका नाम मोहम्मद दानिश नाम था लेकिन वह एमडी दानिश नाम बता रहा था। उसके साथ मिली युवती मूल रूप से उप्र की रहने वाली है और खजराना क्षेत्र में लिवइन रिलेशन में रहती है।
ALSO READ
- Love Jihad : दिल्ली पुलिस ने Shraddha Murder Case मामले में आफताब का नार्को टेस्ट की मांगी इजाजत
- Love Jihad In Indore : मुस्लिम ने हिन्दू बन युवती से की शादी, बनाया धर्म बदलने का दबाब, आरोपी गिरफ्तार
- कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री बोले – हमारी सभ्यता को खत्म और लव जिहाद को बढ़ावा देने विदेशों से हो रही है फंडिंग
लिव-इन रिलेशनशिप में था दानिश
इसी दौरान हिंदूवादी मो. दानिश की पिटाई करते हुए उसे थाने ले गए। टीआइ रवींद्रसिंह गुर्जर ने जब मोहम्मद दानिश से पूछताछ की तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मो. दानिश को हिरासत में ले लिया। बजरंगियों ने रात के करीब दो बजे तक थाने में हंगामा किया।
उनका आरोप था कि इसी तरह दिल्ली जैसा कांड हो सकता है, जिसमें कोई आफताब अपनी दोस्त श्रृद्धा के टुकड़े-टुकड़े कर देता है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लव जिहाद फैलाया जा रहा है। दोस्ती कर युवतियों का शौषण किया जा रहा है।