Raisen News : जिला अस्पताल में नगर पालिका अध्यक्ष तथा कलेक्टर ने किया नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ

Raisen News : रायसेन स्थित जिला अस्पताल में नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमना सेन तथा कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलाए जाने वाले नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, रायसेन.
Raisen News : नवजात शिशु की देखभाल एवं स्वास्थ्य को प्रोत्साहन देने के लिए रायसेन स्थित जिला अस्पताल में नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमना सेन तथा कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलाए जाने वाले नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सेन ने कहा कि नवजात शिशुओं की देखभाल बहुत जरूरी होती है। डॉक्टर्स के परामर्श अनुसार शिशुओं की देखभाल करनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। नवजात शिशु सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से माताओं, परिजनों को शिशुओं की देखभाल के लिए जागरूक किया जाएगा।

कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि जिले में 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलाए जाने वाले नवजात शिशु सप्ताह के तहत स्वास्थ्य अमले द्वारा नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित वर्तमान कठिनाईयों के साथ ही नवजात शिशुओं की देखभाल के महत्व के बारे में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि जिले में इसका बेहतर और सुचारू क्रियान्वयन किया जाए, जिससे कि लोगों तक शिशुओं के स्वास्थ्य और उनकी समुचित देखभाल की जानकारी पहुंचे। कई बार छोटी सी लापरवाही के कारण गंभीर स्थिति बन जाती है, इसलिए जरूरी है कि शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी या कठिनाई होने पर डॉक्टर को तुरंत दिखाएं

सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमनदास ने बताया कि नवजात शिशु सप्ताह का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के महत्व को सुदृढ़ करना और नवजात अवधि में शिशुओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति में सुधार करके शिशु मृत्यु दर को कम करना है।

इस सप्ताह के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता, एएनएम तथा स्वास्थ्य अमले द्वारा नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी, जिसमें वजन, तापमान, श्वसन क्रिया आदि का परीक्षण किया जाएगा। इनके अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भी नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के बारे में माताओं, परिजनों को जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, डॉक्टर्स, जमना सेन तथा बृजेश चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button