IND vs NZ Series: चहल बने Dhanshree के लिए ‘कुली’, कप्तान शिखर धवन ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

शिखर धवन की अगुवाई भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में अबतक दो मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले मैच में जीत हासिल की वहीं दूसरे मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था. अब तीसरा मुकाबला 30 नवंबर (बुधवार) को क्राइस्टचर्च में खेला जाना है जिसमें भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी.

IND vs NZ Series: उज्जवल प्रदेश, क्राइस्टचर्च. IND vs NZ Series के तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया रिलैक्स मूड में दिख रही है. कप्तान शिखर धवन ने भी एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल एक साथ 4-4 बैग ले जाते दिखई दे रहे हैं, वहीं चहल की वाइफ सिर्फ एक बैग लेकर जा रही हैं. धवन वीडियो में रिपोर्टर बने हुए हैं और वह कहते हैं, ‘युजी का सच हुआ पर्दाफाश! यह देखिए युजी अब कुली बना हुआ है. एक इंसान कितना सामान ढो रहा है.’

इतने में धनश्री वर्मा भी आ जाती हैं जिससे धवन पूछते है कि आप चहल के बारे में क्या कहना चाहेंगी. धनश्री ने कहा कि उनके पैर में बहुत तकलीफ है, वर्ना सारी दुनिया का बोझ वही उठाती हैं. फिर धवन ने पूछा, ‘हमारी नन्हीं सी जान (चहल) का क्या? धनश्री ने इस पर कहा, ‘स्ट्रॉन्ग होने दो नन्ही सी जान को.’ अंत में धवन चहल को वेल डन कहते हैं. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 72 रनों की शानदार पारी खेलकर अपना क्लास दिखाया था. हालांकि दूसरे वनडे मैच में धवन कुछ खास नहीं कर पाए और महज तीन रन बनाकर आउट हो गए थे. आखिरी वनडे मुकाबले में धवन बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. शिखर धवन खेल से इतर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं. इस दौरान धवन मजेदार मीम्स एवं रील्स के जरिए अपने फैन्स को एंटरटेन करने से नहीं चूकते. उधर युजवेंद्र चहल की बात करें तो वह पहले वनडे में काफी महंगे साबित हुए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.

धनश्री की हाल ही में हुई सर्जरी

चहल की वाइफ धनश्री की बात करें तो उनकी पैर की सर्जरी से अभी-अभी ठीक हुई हैं. धनश्री एक रील की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थी जिसके चलते सर्जरी की नौबत आई थी. धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास चलाती हैं. धनश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन की थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह रिलेशनशिप में आ गए. चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और फिर दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली थी.

Related Articles

Back to top button