Khategaon News : जिला चिकित्सालय देवास में दिव्यांगों के यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए आयोजित हुआ शिविर
शिविर में 211 व्यक्तियों ने कराया पंजीयन, सिविल अस्पताल कन्नोद में 04 दिसम्बर को आयोजित होगा शिविर
अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय देवास सहित सभी विकासखण्डों में दिव्यांग शिविरों का आयोजन कर हितग्राहियों के यूडीआइडी कार्ड बनाये जाएंगे। इसी के तहत शनिवार को ज़िला चिकित्सालय परिसर नर्सिंग कॉलेज में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 211 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें अस्थि के 123, दृष्टि के 23, श्रवण के 30 और मानसिक के 35 आवदेन प्राप्त हुए। इनमे 54 आवेदन मेडिकल बोर्ड द्वारा रिजेक्ट किए गए। चिकित्सकीय जॉचकर पात्र 157 हितग्राहियों को यूडीआइडी कार्ड दिए जा जाएंगे। शिविर में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों के द्वारा यूडीआइडी कार्ड बनाये जा रहे है। देवास जिले में विकासखण्ड स्तर पर ,04 दिसम्बर को सिविल अस्पताल कन्नौद, 05 दिसम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयनगर में दिव्यांग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।