Khategaon News : करुणाधाम करोदमाफी आश्रम परिसर में निशुल्क नेत्र एवं स्त्री रोग उपचार शिविर संपन्न
अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : खातेगांव तहसील क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण अंचल के नर्मदा बेल्ट से लगे करुणा धाम करौद माफी आश्रम परिसर में रविवार को करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर गुरुदेव श्री सुरेश शांडिल्य जी महाराज के मार्गदर्शन में निशुल्क नेत्र शिविर व स्त्री रोग उपचार शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में आसपास के अलावा दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे, जिनका निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाई गोली उपलब्ध कराई गई।
आयोजित शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त तहसीलदार राजेंद्र गुहा ने बताया कि शिविर में कुल मरीजों की संख्या 363 ,253 नेत्र मरीजों में से 64 नेत्र मरीजों की नेत्रों का ऑपरेशन करुणा धाम आश्रम के सौजन्य से निशुल्क अजवानी आई क्लीनिक के सहयोग से भोपाल में किया जाएगा वही 110 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कैंप में नेत्र विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक ने नेत्रों का परीक्षण एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाई गोलिया भी उपलब्ध कराई साथ ही शिविर में पहुंचे रोगियों के लिए निशुल्क चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई थी। शिविर की सभी लोगों ने सराहना की और उन्होंने कहा कि पहली बार ग्रामीण अंचलों में किस प्रकार के शिविर आयोजित किए जहां उनका निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाई गोलियां उपलब्ध कराई गई।