Khajuraho News : इंटरनेशनल फिल्म्स की 7 दिन तक धूम
Khajuraho News : खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल का रंगारंग शुभारंभ स्थानीय पाहिल वाटिका परिसर में होगा। 7 दिनों तक चलने वाले इस समारोह का आयोजन फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला के प्रयास प्रोडक्शन के बैनर तले होता है।
Khajuraho News : उज्जवल प्रदेश, खजुराहो. पर्यटन नगरी खजुराहो में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल का रंगारंग शुभारंभ सोमवार को स्थानीय पाहिल वाटिका परिसर में होगा। 7 दिनों तक चलने वाले इस समारोह का आयोजन फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला के प्रयास प्रोडक्शन के बैनर तले होता है। इस समारोह का शुभारंभ सोमवार की शाम 7 बजे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री करेंगे।
इस दौरान फिल्म अभिनेता चंकी पांडे सहित अन्य मेहमानों की मौजूदगी रहेगी। इस आयोजन के सूत्रधार अभिनेता राजा बुन्देला ने बताया कि 5 से 11 दिसंबर 2022 तक आयोजित यह आयोजन सिनेमा और साहित्य-कला के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समर्पित है जिसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता तथा साहित्य जगत के पुरोधा भाग लेंगे। आयोजन में किसान जागरूकता, युवा मार्गदर्शन, महिला शसक्तीकरण, नशा मुक्ति के लिए जनजागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी प्रचार वाहन क्षेत्रों में भेजे गए हैं।
टपरा टॉकीज चलेंगी
नगर के विभिन्न स्थानों में पाँच टपरा टॉकीज के माध्यम से जनजागृति आधारित फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इस वर्ष खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित किया गया है। इसके अलावा पानी और किसानी आधारित भव्य प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, लोक कला प्रदर्शनी, बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी का विशेष आयोजन किया गया है।