Khirkiya News : करणी सेना परिवार ने सर्व समाज के साथ किया विशाल बाइक रैली एवं सभा का आयोजन

Khirkiya News : 8 जनवरी को भोपाल जन आंदोलन को लेकर तहसील खिरकिया में सोमवार को विशाल बाइक रैली एवं सभा का आयोजन स्थानीय राजपूत भवन में किया गया।

ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Khirkiya News : 8 जनवरी को भोपाल जन आंदोलन को लेकर तहसील खिरकिया में सोमवार को विशाल बाइक रैली एवं सभा का आयोजन स्थानीय राजपूत भवन में किया गया। जिसमें सर्व समाज शामिल हुई। सर्व समाज को साथ लेकर भोपाल जन आंदोलन के आगाज का सफल कार्यक्रम किया गया।

स्थानीय राजपूत भवन में सभा का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम को मुख्य रूप देते हुए करणी सेना परिवार के मुखिया सुनील सिंह राजपूत के द्वारा उपस्थित सर्व समाज के महानुभाव को संबोधित करते हुए कहा गया कि भोपाल में होने जा रहे विशाल जन आंदोलन हेतु करणी सेना परिवार हरदा जिले की खिरकिया तहसील में सर्व समाज को आमन्त्रित करने आए है।

जिले भर से हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी भोपाल जाएंगे। जातिगत समीकरण बिठाकर आजादी के बाद से ही राजनीतिक दल जनता के हितों, भारत की एकता एवम् संस्कृति को वोट बैंक बनाकर काम लेती है। ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में जातिगत आरक्षण के विरोध, आर्थिक आरक्षण के समर्थन, ST SC Act बिना जांच गिरफ्तारी जैसे 21 मांगो को लेकर लाखो के संख्याबल के साथ आगामी 8 जनवरी को सभी क्षेत्रवासी जातिवाद को भूलकर देश की उन्नति की राह को चुने एवम् हमारे साथ भोपाल पधारे। सर्व समाज को आमन्त्रित करने आए है और सभी का सहयोग समर्थन मिल रहा है।

सुनील सिंह ने बताया कि यह आंदोलन जनता का है, राजनीति जनता अब अपने हक अधिकारों की लड़ाई में कतई सहन नहीं करेगी। मांगे मनवाकर ही भोपाल से लौटेंगे। इसी क्रम में 3 जिलों में अपनी पदयात्रा पूर्ण करने के बाद जन आंदोलन के इस तहसील खिरकिया के आगाज में पदयात्रा पूर्ण करने के बाद लौटे लल्लन सिंह राजपूत के द्वारा भी संबोधित किया गया।

जिसमें 8 जनवरी को होने वाले इस जन आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पधारने के लिए बात कही गई। जिसके पश्चात उपस्थित सचिनराज सिंह के द्वारा भी अपने उद्बोधन में 21 सूत्री मांगों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। सभा के समापन के पश्चात बाइक रैली की शुरुआत की गई जो बंदना चौराहा, महाकाल चौक, मारवाड़ी चौराहा, मुख्य मार्ग होते हुए छीपाबड़ महाराणा प्रताप चौक पहुंची।

जहां पर सुनील सिंह राजपूत के द्वारा सर्व समाज को साथ लेकर भोपाल 8 जनवरी जन आंदोलन के लिए आमंत्रित किया गया एवं सर्व समाज के हित की लड़ाई में सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया। इस दौरान करणी सेना परिवार एवं सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button